Bihar Top News Today 4 December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 04 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
माफियाओं की छाती पर चलेगा बुलडोजर- विजय सिन्हा
18वीं बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के आज चौथे दिन काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष ने नई सरकार का गठन होने के बाद सरकार की बुलडोजर नीति पर सवाल उठाया, जिसपर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि, भू माफिया हो शराब माफिया हो या बालू माफिया हो, उनकी छाती पर बुलडोजर चलाएंगे। शोर नहीं करुंगा जमीन पर काम करके उनकी छाती पर बुलडोजर चलाएंगे। पढ़ें पूरी खबर………
ऐसे थानेदारों की जाएगी नौकरी- सम्राट चौधरी
विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि, राज्य में एफआईआर के लिए घूस मांगा जाता है, जिसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, ऐसी घटना सामने आए तो जरुर बताएं तुरंत कार्रवाई होगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि, अगर एफआईआर के लिए थानेदार अगर घूस मांगे या एफआईआर दर्ज ना करें तो तुरंत शिकायत की जाए। आरोपी को बर्खास्त किया जाएगा। नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार इस मामले में जरुर काम करेगी। पढ़ें पूरी खबर……….
मैथिली ठाकुर का तेजस्वी पर बड़ा बयान
अलीनगर से बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर ने सदन में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है। मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा कि, उनको (तेजस्वी) होना चाहिए था। हम लोगों को कॉम्पिटिशन नहीं मिल रहा है। ऐसा लग रहा था सामने से कोई ऐसी बात हो जो हमें लगे कि ये ठोस बात है, ताकि हमारे नेता उसका जवाब दे। मेरा आज पहला वाद विवाद वाला दिन था, जो मैंने खुद देखा। मैं सब ध्यान से सुन रही थी, ऐसा लगा बहुत मेहनत करनी की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर…….
लैंड फॉर जॉब केस में टला कोर्ट का फैसला
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चर्चित Land-for-Job केस का फैसला एक बार फिर टल गया है और अब सुनवाई की नई तारीख 8 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद मीसा भारती और तेज प्रताप यादव समेत कई प्रमुख नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं।सीबीआई इस मामले में अब तक 103 लोगों को नामजद कर चुकी है। पढ़ें पूरी खबर………….
सीएम ने पीएम मोदी को किया सलाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार राज्यपाल द्वारा दोनों सदनों में दिए गए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस दौरान सीएम नीतीश ने अपनी सरकार को मिल रहे सहयोग का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की खुलकर प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के सभी सदस्यों से अपील की अपना हाथ उठाकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त करें। पढ़ें पूरी खबर……..
बेगूसराय में भारी बवाल
बेगूसराज में आज नगर प्रशासन की टीम अतिक्रमण हाटने के लिए पहुंची। हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए अपने उपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। इस अफरा-तफरी के दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर रोड़े बाजी की, जिसमें एक से दो पुलिसकर्मी का सिर फट गया और प्रशासन ने लाठी चार्ज कर दिया।पढ़ें पूरी खबर…………
3 लाख 50 हजार में बेचा बच्चा
वैशाली के हाजीपुर जंक्शन पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला सामने आया है। इस रैकेट में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में से एक ने बताया कि, स्टेशन पर से चोरी एक बच्चे को उसने 3 लाख 50 हजार रुपये में बेच दिया। यह सौदा समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी के डॉक्टर अविनाश और उनकी सहयोगी मुन्नी कुमारी ने करवाया। इस डील में उसे 1.30 लाख रुपये मिले। पढ़ें पूरी खबर………..
नरेन्द्र नारायण यादव निर्विरोध चुने गए उपाध्यक्ष
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। कार्यवाही शुरू होते ही उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई और नरेन्द्र नारायण यादव को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुन लिया गया। यादव मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठवीं बार चुनाव जीत चुके हैं, जिसके बाद यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। पढ़ें पूरी खबर………….
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही चर्चा, नीतीश कुमार बोले-अब कभी इधर-उधर नहीं जाऊंगा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


