Bihar Top News Today 4th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 04 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया पटना
बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बाढ़ इलाके से सामने आई है, जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए करीब 12 राउंड फायरिंग की। गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पूरा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के जलगोविंद गांव की है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय धर्मवीर पासवान के रुप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर…..
मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा की खुली पोल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में विकास की तस्वीर एक साल में बदल गई है। सिलाव प्रखंड के आदर्श पंचायत नानंद गांव में 21 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान मनरेगा योजना के तहत लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बने सामाजिक उत्थान पार्क का भव्य उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के एक साल से भी कम समय में ही पार्क पूरी तरह उपेक्षा का शिकार हो गया है। ग्रामीणों के लिए बनाए गए टहलने और बैठने के पथ झाड़ियों और घास से ढक गए हैं। पेवर ब्लॉक अब घास में दब चुके हैं, और पार्क में विषैले जीवों का डेरा लग गया है। पढ़ें पूरी खबर……
पुलिस टीम पर हमला, 200 के खिलाफ FIR
बिहार के मधुबनी में सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में अधिकारी और कई पुलिसकर्मी को चोट लगने की खबर है। हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू किया। इस दौरान 2 महिलाओं समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इसके साथ ही प्रदर्शन में शामिल 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर………
चॉकलेट का लालच देकर बच्ची से दुष्कर्म
बिहार के पूर्णिया जिले से एक बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर के पीछे स्थित मक्के के खेत में ले गया, जहां उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर……
मोतिहारी में ज्वेलरी शॉप से 7 लाख की चोरी
मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना केसरिया थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर, चकिया की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित शहर के बीचों-बीच सोनू ज्वेल्स दुकान में घटी है। चोरों ने देर रात दुकान को निशाना बनाते हुए करीब सात लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पढ़ें पूरी खबर……
पिता ने गला रेतकर की बेटी की हत्या
बिहार के बांका में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दूसरी जाति के लड़के से प्रेम संबंध का विरोध करते हुए पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी सुप्रिया कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पिता और बेटे ने गुमशुदगी की झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन एक छोटी सी गलती ने पूरी साजिश का राज खोल दिया। पढ़ें पूरी खबर….
लालू यादव ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कथित IRCTC घोटाले में निचली अदालत की ओर से तय किए गए आरोपों को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। इस मामले पर जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की कोर्ट 5 जनवरी को सुनवाई करेगी। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में लालू प्रसाद यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए थे। पढ़ें पूरी खबर……
बिहार में ठंड का प्रकोप जारी
बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के सभी 38 जिलों में घना कोहरा और कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड का दौर जारी रहेगा और आने वाले दिनों में शीतलहर की शुरुआत होने से ठिठुरन और बढ़ने की संभावना है। अनुमान है कि 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड बनी रहेगी। पढ़ें पूरी खबर…….
सरगना समेत 11 अपराधी गिरफ्तार
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एंव गृह विभाग का पदभार संभालते ही पुलिस ने प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज रविवार (4 जनवरी) को पटना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र में जमीनों पर अवैध कब्जा दिलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर…….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


