BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 21 जून को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

18 जुलाई को बिहार दौरे पर होंगे पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकबार फिर से बिहार दौरा होना है. प्रधानमंत्री इस बार 18 जुलाई को मोतिहारी आएंगे, जहां गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए वह प्रदेश को कई बड़ी सौगात देने का काम करेंगे. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं. तैयारियों को लेकर आज सम्राट चौधरी ने अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक भी की. पढ़ें पूरी खबर….

ट्रिपल मर्डर से दहल उठा बिहार

बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सिवान जिले से सामने आया है, जहां आज शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरा मामला मलमलिया थाना क्षेत्र के कौड़िया पुल के पास का है. इस सनसनीखेज वारदात में पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. पढ़ें पूरी खबर…..

VIP में शामिल होंगी ज्योति सिंह

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अब राजनीतिक पारी की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं. लंबे समय से अपने चुनावी इरादों को लेकर सुर्खियों में रहीं ज्योति सिंह को अब महागठबंधन के तहत एक मजबूत राजनीतिक मंच मिलने जा रहा है. बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी कर रहीं ज्योति सिंह अब मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का हिस्सा बनने जा रही हैं. पढ़ें पूरी खबर….

चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में तेजस्वी यादव आज महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के साथ पटना स्थित निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे. निर्वाचन आयोग ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया था. चुनाव आयोग से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, हमें संदेह है कि मतदाताओं के नाम पहले वोटर लिस्ट से, फिर राशन लिस्ट से और फिर पेंशन लिस्ट से हटाए जाएंगे. हमने चुनाव आयोग के सामने कई सवाल उठाए हैं. पढ़ें पूरी खबर……

आयोग की गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे- लालू

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर लालू यादव ने X पर एक पोस्ट किया है. लालू यादव ने पोस्ट में लिखाचुनाव आयोग मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिशें रच रहा है. वोट का सत्यापन करने की बजाय नागरिकता साबित करने को कह रहा है. भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड तक को स्वीकार नहीं कर रहा. इनकी गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे. पढ़ें पूरी खबर…..

प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी

अरवल जिले में शुक्रवार को बड़ी वारदात हुई. सदर थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली, दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों नाबालिग और रिश्तेदार भी थे. लड़की 11वीं की छात्रा थी, उसकी मिठाई दुकान में लड़का काम करता था. पढ़ें पूरी खबर…..

ये लालू-राबड़ी युग नहीं है- केसी त्यागी

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने आज राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि, गरीबों और मुसलमानों को जो सम्मान नीतीश कुमार के शासनकाल में मिला है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. लोगों को भागलपुर के दंगे भी याद हैं, इसलिए इन वर्गों को कोई न हटा सकता है, न भगा सकता है. उन्होंने कहा कि, यह लालू जी और राबड़ी देवी जी का युग नहीं है. यह नीतीश कुमार का युग है. पढ़ें पूरी खबर…

राहुल की तस्वीर वाली सेनेटरी पैड बांटने पर सियासत गर्म

बिहार कांग्रेस ने आज शुक्रवार को महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड बांटा है, जिसपर राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई थी. अब इसको लेकर बिहार में सियासत गर्म हो गई है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, यह लंपटई नहीं तो और क्या है? बेटियां महिलाएं सम्मान और इज्जत का प्रतीक होती हैं. चुनावी वर्ष आया है कांग्रेस जैसी पार्टी अपना चेहरा चमकाने के लिए कुछ से कुछ कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…..

ये भी पढ़ें- महागठबंधन में शामिल होने की राह देख रहे ओवैसी पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- पूरा देश जानता है कि वे कहां और कैसे…