BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवर 5 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार में नहीं लागू होनें देंगे वक्फ बिल- तेजस्वी यादव

दोनों सदनों में वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने के बाद से बिहार में सियासत का दौर जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में खुलकर मुसलमानों के साथ आ गए है. आज शनिवार (5 अप्रैल) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि, अगर उनकी सरकार बनती है, तो वह बिहार में किसी भी कीमत पर इस बिल को लागू नहीं होने देंगे. तेजस्वी ने इसकी गारंटी दी है. पढ़ें पूरी खबर…

सीएम आवास का घेराव करेंगे कन्हैया कुमार

बिहार की यात्रा कर रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार 11 अप्रैल को पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के साथ ही कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा का समापन होगा. उसके पहले 7 अप्रैल को राहुल गांधी पटना पहुंच रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

दिल्ली AIIMS में लालू यादव का सफल ऑपरेशन

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का दिल्ली AIIMS में सफल ऑपरेशन हुआ. राजद सुप्रीमो पिछले दो दिनों से पीठ में गहरे जख्मों के कारण गंभीर रूप से बीमार थे. ऑपरेशन के बाद, उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे जल्द ही उनकी सेहत में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…

वक्फ बिल का समर्थन करने पर शाहनवाज को धमकी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह दावा किया है कि, बिल के पास होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं, गालियां दी जा रही हैं, लेकिन ऐसी धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. ऐसे लोगों की वह पहचान करा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

झुमके से भी नीचे गिर गए चाचा

वक्फ बिल पास होने के बाद पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है. वहीं बिहार जदयू में भी फूट पड़ चुकी है. इसी बीच राजद ने पोस्टर जारी कर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. जहां एक दिन पहले जारी पोस्टर में उनकी तुलना रंग बदलने वाले गिरगिट से की गई थी. वहीं आज के पोस्टर में लिखा गया था कि, इतना तो झुमका भी बरेली में नहीं गिरा था जितना चाचा गिर गए. पढ़ें पूरी खबर…

बड़ी मां से मिलने पहुंचे चिराग पासवान

पासवान परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद के बीच आज शनिवार 5 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने पैतृक गांव खगड़िया जिले के शहरबन्नी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की. चिराग ने इस दौरान अपनी बड़ी मां के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनका आशीर्वाद लिया और चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधते हुए कहा कि, यदि उन्हें बंटवारा करना है तो कर लेकिन बात दूर तलक जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

बिहार की युवती का यूपी में लव जिहाद

बिहार की एक युवती को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शमशेर अंसारी नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर लव जिहाद का शिकार बनाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, शमशेर ने खुद को हिंदू बताकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे संबंध स्थापित किए. उसका असली पहचान सामने आने पर उसने युवती पर कई तरह के अत्याचार किए. पढ़ें पूरी खबर…

मां ने बच्चों के सामने पति को पिलाया जहर

बिहार के समस्तीपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने चाकू दिखाकर अपने पति को जहर पिला दिया. हैरानी वाली बात यह है कि महिला ने अपने दो बच्चों के सामने इस घटना को अंजाम दिया है. जहर पीने के बाद पति की हालत गंभीर हो गई, जिसे इलाज के लिए शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दहेज में कार नहीं मिलने पर पत्नी को जिंदा जलाया

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज में कार न मिलने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया. कल शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की मां ने पति और ससुराल वालों पर बेटी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- ‘चाहे वे किसी भी धर्म के हों…’, वक्फ बिल पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, कुरान का हवाला देते हुए पूछा ये सवाल