Bihar Top News Today 5th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 05 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
लालू यादव को लगा बड़ा झटका
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। देश के चर्चित IRCTC घोटाला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए हैं। इसके खिलाफ यादव ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। पढ़ें पूरी खबर……..
RJD संगठन में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट
यूरोप में छुट्टी बिताकर लौटे राजद नेता तेजस्वी यादव अब सक्रिय राजनीति में जुटने वाले हैं। वह पटना में प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। हाल के जिला और प्रमंडल स्तरीय बैठकों में यह बात सामने आई कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिला-प्रखंड कमेटियां पूरी तरह सक्रिय नहीं रहीं और संगठन की जगह बाहरी एजेंसियों पर भरोसा करना पार्टी की हार की बड़ी वजह बनी। पढ़ें पूरी खबर……
सुशील मोदी की प्रतिमा का अनावरण
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व बीजेपी के विरष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर आज सोमवार (5 जनवरी) को पटना के राजेंद्र नगर स्थित सुशील मोदी स्मृति पार्क में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम नीतीश ने सुशील मोदी स्मृति पार्क में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी खबर……
अवैध खनन के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई
बिहार सरकार द्वारा राज्य भर में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। बीते दिसंबर माह में खान एवं भूतत्व विभाग ने पूरे राज्य में कुल 4,582 जगहों पर छापेमारी की। सबसे अधिक छापेमारी औरंगाबाद (331) में की गई। इस दौरान अवैध परिवहन में संलिप्त 574 वाहनों को जब्त किया गया। वहीं, कुल 248 प्राथमिकियां दर्ज हुईं, जिसमें सर्वाधिक गिरफ्तारियां (15) पटना में हुई। पढ़ें पूरी खबर…….
पटना में हत्या से सनसनी
बिहार में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब मृतक अपनी पत्नी और 8 साल के मासूम बच्चे के साथ बाइक से कही जा रहा था। इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने युवक की बीबी और मासूम बच्चे के सामने ही उसकी बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर……..
बिहार में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन
बिहार कांग्रेस ने मनरेगा से जुड़े मुद्दों और उत्तराखंड सरकार से जुड़े एक विवादित बयान को लेकर सड़क पर उतरने का फैसला किया है। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि मनरेगा को कमजोर करने के खिलाफ और उत्तराखंड के एक मंत्री के पति द्वारा बिहार की महिलाओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में कांग्रेस अब आंदोलन करेगी। पढ़ें पूरी खबर……
बिहार STET 2025 का परिणाम जारी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज, 5 जनवरी 2026 को बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट (Bihar STET Result 2025) आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर देख सकते हैं। दोनों पेपर के लिए कुल 4 लाख 42 हजार 214 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 2 लाख 56 हजार 301 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर……
बिहार पहुंचा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग
विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से लंबी धार्मिक यात्रा तय करते हुए बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में प्रवेश कर चुका है। जिले में शिवलिंग के प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में श्रद्धालु पूर्वी चंपारण के सीमा पर शिवलिंग की पूजा अर्चना की। इस दौरान रात के अंधेरे में श्रद्धालुओं ने मोबाइल का टार्च जलाकर जय भोले बाबा और हर हर महादेव के नारे लगाए और भगवान शिव की आराधना शुरू कर दी। पढ़ें पूरी खबर…..
ये भी पढ़ें- ‘ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए’, दिल्ली दंगा केस में उमर-शरजील को जमानत नहीं मिलने पर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


