BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज सोमवार 5 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जदयू नेताओं संग सीएम नीतीश की अहम बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार (5 मई) को अचानक जेडीयू नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जो उनके सरकारी आवास 1 अणे मार्ग पर चल रही है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में संगठन के पुनर्गठन और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा, बोर्ड-निगमों के गठन और विभिन्न आयोगों के रिक्त अध्यक्ष पदों को भरने जैसे संगठनात्मक मुद्दों पर भी फैसले लिए जा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

11 मई से हस्ताक्षर अभियान चलाएगी जन सुराज

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 11 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बीघा में जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दौरान जन सुराज के कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जाएंगे और 2 महीनों में इन तीन विषयों पर एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे. पढ़ें पूरी खबर…

आरोपी के दरवाजे पर मृतक का अंतिम संस्कार

मोतिहारी में कल रविवार को जमीनी विवाद के चलते संजय कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी कविता देवी ने 10 लोगों को नामजद और 6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. परिजनों और ग्रामीणों ने आज सोमवार की सुबह करीब 10 बजे आरोपी के घर के सामने ही संजय का अंतिम संस्कार किया. पढ़ें पूरी खबर…

तो दुल्हन के गले में नहीं डालूंगा वरमाला

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चाहने वालों की कमी नहीं है. अक्सर देखा गया है कि लालू परिवार में किसी बड़े आयोजन पर कोई समर्थक मछली तो कोई केला लेकर राबड़ी आवास पहुंच जाता है. इसी बीच, लालू यादव का एक अनोखा फैन सामने आया है, जिसका नाम रविश है. रविश का कहना है कि अगर लालू या उनके परिवार का कोई सदस्य उसकी शादी में नहीं पहुंचा तो वह वरमाला नहीं डालेगा. पढ़ें पूरी खबर…

सड़क हादसे में 2 भाइयों समेत 3 की मौत

वैशाली जिले में सड़क हादसे में 2 भाई और भतीजे समेत 3 की मौत हो गई. घटना हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर चांदपुरा थाना अंतर्गत की है और घटना थाना से महज 2 सौ मीटर दूर की है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शादी का माहौल अचानक मातम में बदल गया. परिजन सहित पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर…

तेजस्वी को सता रही सीएम नीतीश की चिंता

पटना में आज पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी जिस स्थिति से गुजर रहे हैं. उसको लेकर हम लोगों को पीड़ा है. लेकिन ‘आप सब लोग एक बात जानिए’ बार-बार मुख्यमंत्री को बोलना पड़ रहा है. वह टायर्ड हो चुके हैं, जिसको वह प्रमाणित कर रहे हैं. बिहार को कोई और चला रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

तेजाब से युवती का चेहरा जलाकर हत्या

मोतिहारी में एक युवती का प्रेम प्रसंग में चेहरा जलाकर उसकी हत्या कर उसके शव को लालबेगिया नदी में फेंकने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने एक लड़की के शव को नदी में तैरते हुए देखा. इसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. युवती का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था. पढ़ें पूरी खबर…

राजद नेता समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR

मोतिहारी में संगठित अपराध, रंगदारी और धोखाधड़ी के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है. शहर के सबसे बड़े भू माफिया और राजद नेता देवा गुप्ता, जो कि मेयर प्रीति कुमारी के पति हैं, सहित 15 लोगों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होते ही देवा गुप्ता फरार हो गए है. पढ़ें पूरी खबर…

‘पीएम मोदी कर रहे आर्थिक कार्रवाई’

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि, पाकिस्तान का इस तरह का हरकत चल नहीं सकता है. नरेंद्र मोदी जी आर्थिक कार्रवाई कर रहे हैं. गौरतलब है कि हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस कायराना हमले के बाद से देश के लोगों में गुस्से का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर…

पुलिस की पिटाई से शराबी युवक की हालत गंभीर

राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दी छपरा गांव अपने ससुराल आए एक व्यक्ति पुलिस ने शराब पीने के आरोप में पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत बिगड़ने के बाद पुलिस के द्वारा आरोपी को मनेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स: वॉलीबॉल के पहले मैच में बिहार को मिली करारी शिकस्त, पढ़िए पूरा खबर…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें