BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार 6 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार के इन 4 जिलों में कल होगा मॉक ड्रिल अभ्यास

गृह मंत्रालय ने कल 7 मई 2025 को देशभर में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है. बिहार में भी राजधानी पटना समेत 4 जिलों में मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया जाएगा. इस दौरान कई जगहों पर सायरन भी बजाया जा सकता है. वहीं, लाइट भी ऑफ रखने का निर्देश दिया गया है. बिहार के कटिहार, पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, बरौनी रिफाइनरी (बेगूसराय) में शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक ब्लैक आउट का मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

बीजेपी नेताओं संग सीएम नीतीश की बैठक

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. सीएम नीतीश चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने आज मंगलवार (6 मई) को सीएम आवास पर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की है. वहीं, इससे पहले कल शाम को सीएम नीतीश ने जदयू नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

लालू की बेटी होने से क्या होता है?

रोहिणी आचार्य द्वारा पीएम मोदी को डंकापति बताने पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने रोहिणी पर निशाना साधा है. दिलीप जायसवाल ने सवाल करते हुए पूछा कि, कौन हैं रोहिणी आचार्य? भारत की हैं कि विदेश की रहने वाली हैं. दिलीप जयसवाल ने पत्रकारों से पूछते हुए कहा कि रोहिणी आचार्य किस देश की है, लालू की बेटी होने से क्या होता है? पढ़ें पूरी खबर…

राजद विधायक ने बीजेपी और जदयू को दी चुनौती

मोतिहारी के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में आज मंगलवार (6 मई) को राजद विधायक डॉ शमीम अहमद द्वारा सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन कराया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पहुंचे पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक भूदेव चौधरी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी या जदयू को हिम्मत है तो अपने बल पर अकेले चुनाव लड़ कर दिखाए. यकीनन जीरो पर आउट हो जाएगें. पढ़ें पूरी खबर…

ठनका गिरने से बिहार में 6 लोगों की मौत

बिहार में अचानक करवट लिए मौसम ने जहां एक तरफ गर्मी से राहत दी है. वहीं, दूसरी तरफ तेज बारिश और हवाओं के दौरान आसमान से गिर रही आकाशीय बिजली जानलेवा बन गई है. पिछले 48 घंटों में बिजली गिरने से राज्य में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

कोचिंग छोड़ने को कहा तो छात्रा ने कर ली खुदकुशी

बिहार के सहरसा में एक नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के पीछे परिवार की तंगहाली को बताया जा रहा है. छात्रा के पिता ने पैसे की कमी का हवाला देते हुए छात्रा से कोचिंग छोड़ने की बात कही थी, जिससे नाराज होकर छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया. पढ़ें पूरी खबर…

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, भड़के तेजस्वी

बीपीएससी अभ्यर्थी आज मंगलवार (6 मई) को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे. जहां पुलिस ने उनके उपर लाठीचार्ज कर दिया. बीपीएससी TRE 3 के अभ्यर्थियों के ऊपर हुए लाठी चार्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है तथा छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है. पढ़ें पूरी खबर…

25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश कारे लाल गिरफ्तार

कटिहार के गंगा नदी दियारा में दहशत का दूसरा नाम बन चुका रणवीर यादव उर्फ़ कारे लाल यादव आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. 25 हज़ार का इनामी और टॉप 10 अपराधियों में शामिल यह कुख्यात बदमाश पटना से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार रणवीर यादव ने अपने गैंग के साथ 18 मार्च को कुरसेला थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए जुलो यादव को मौत के घाट उतार दिया. पढ़ें पूरी खबर…

कटिहार में दर्दनाक हादसा, 8 की मौत

कटिहार जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे से पूरा बिहार दहल गया, जहां एक शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई. कुरसेला थाना क्षेत्र के चांदपुर हनुमान मंदिर के पास मक्का से लदे ट्रैक्टर से टकराकर एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस भयावह हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- नाले में शौच करने से मना किया तो पड़ोसियों ने कर दी महिला की पिटाई, शिकायत दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें