Bihar Top News Today 6 august 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 6 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहार आ रहे हैं पीएम
बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित गया दौरे को लेकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बिहार के मुख्य सचिव समेत वरीय पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रधानमंत्री के आगमन से जुड़े सभी बिंदुओं पर करीब आधे घंटे तक समीक्षा की गई। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 22 अगस्त को गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय किया गया है।
जाम में फंसे बीजेपी विधायक
बिहार के भागलपुर में अजीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गई जब कहलगांव के बीजेपी विधायक पवन यादव मंगलवार को सड़क जाम में फंस गए। कोर्ट की सुनवाई में शामिल होने जा रहे विधायक को ट्रैफिक जाम ने ऐसा रोका कि अंततः उन्हें एक राहगीर से लिफ्ट लेकर बाइक पर सवारी करनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो जमीनी हकीकत को उजागर कर रहा है।
PK ने खुद को ‘जामवन्त’ और जनता को बताया हनुमान
बेगूसराय में पीके ने मोदी, नीतीश या लालू के चेहरे को नहीं, अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए। इस बार बिहार में जनता का राज आएगा, जिसमें हर वर्ग को समान अवसर मिलेगा। प्रशांत किशोर ने खुद को ‘जामवंत’ और जनता को ‘हनुमान’ बताते हुए कहा कि अब जनता को किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है, सिर्फ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि सरकार उनके अभियान से घबराई हुई है।
अनंत सिंह की जेल से रिहाई
बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को पटना के बेउर जेल से रिहा हो गए। जैसे ही वे जेल के बाहर निकले बड़ी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूल-मालाओं के साथ गाड़ियों के काफिले में नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता उन्हें नीलम देवी के सरकारी आवास तक लेकर गए जहां एक बार फिर उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ।
चाहे गोरी हो या काली, महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2500
बिहार के औरंगाबाद जिले में एक वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलचल मच गई है। वायरल वीडियो में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही जा रही है, जिसे कथित तौर पर ‘माई-बहिन योजना’ के तहत महागठबंधन सरकार के आने पर लागू करने का दावा किया गया है। वीडियो में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की तस्वीरें एक पर्चे (पैम्पलेट) पर दिखाई देती हैं। साथ ही, एक मोबाइल नंबर के साथ लिखा गया है, महागठबंधन सरकार बनने के बाद योजना का फायदा लेने के लिए अभी मिस्ड कॉल करें। वीडियो में एक युवक यह कहते हुए भी दिखाई देता है कि माई-बहिन योजना का फॉर्म भरने वाली सभी महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये मिलेंगे, चाहे गोरी हो या काली, हर लड़की यह फॉर्म भर सकती है।
TRE-4 के तहत नियुक्तियों की प्रक्रिया जल्द
पटना. बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ी घोषणा करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को कहा कि TRE 4 (Teacher Recruitment Examination – Phase 4) के अंतर्गत होने वाली नई नियुक्तियों की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए संबंधित जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को शीघ्र भेजी जाएगी।
तेज प्रताप यादव का नया सियासी दांव
पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले एक नया सियासी मोर्चा तैयार किया है। उन्होंने विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा, प्रगतिशील जनता पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी और संयुक्त किसान विकास पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राजद और कांग्रेस को भी इस गठबंधन में शामिल होने का न्योता देकर बिहार की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है।
बिहार में एक नए घोटले का खुलासा
बिहार के सासाराम जिला परिवहन कार्यालय (DTO Office) से एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसने सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घोटाले की पुष्टि स्वयं जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) रामबाबू ने की है। उन्होंने अपने ही विभाग के चार कर्मचारियों के खिलाफ 2.30 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज कराया है। यह खुलासा वर्ष 2021 से 2025 के बीच की गई ऑडिट जांच में हुआ है, जिसमें सामने आया कि वाहन कर और ई-चालान के नाम पर वसूली गई राशि को सरकारी खजाने में जमा नहीं किया गया।
नहीं मिलेगी फ्री बिजली
बिहार सरकार की ओर से आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना लागू की गई है। यह सुविधा अगस्त महीने से प्रदेश भर में शुरू हो चुकी है, जिससे लाखों घरों को फायदा मिलने की उम्मीद है। लेकिन सभी उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा। बिजली विभाग ने कुछ शर्तें तय की हैं, जिनके आधार पर यह लाभ दिया जाएगा। यह योजना सिर्फ उन्हीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है, जिनका बिजली बिल बकाया नहीं है। जिन उपभोक्ताओं पर पहले का कोई भी बिल बाकी है, उन्हें पहले अपना बकाया चुकाना होगा। बकाया चुकाए बिना न तो मुफ्त बिजली मिलेगी और न ही बिजली सेवा जारी रहेगी।
कार से 55 लाख कैश बरामद
राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार पुलिस चेकपोस्ट बना आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही है। इसी क्रम में कल देर शाम मीठापुर चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान जक्कनपुर पुलिस ने 55 लाख रुपए के साथ गुजरात के तीन लोगों को पकड़ा है। यह रकम हवाला से जुड़ी हो सकती है।
बैग में मिले 500-500 नोटों के बंडल
राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार पुलिस चेकपोस्ट बना आने जाने वाले वाहनों को चेक कर रही है। इसी क्रम में कल देर शाम मीठापुर चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान जक्कनपुर पुलिस ने 55 लाख रुपए के साथ गुजरात के तीन लोगों को पकड़ा है। यह रकम हवाला से जुड़ी हो सकती है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें