BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज रविवार 6 जुलाई 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार में SIR प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी

बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग (ECI) ने बड़ा बयान जारी किया है. आयोग के अनुसार 24 जून 2025 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार SIR अभियान राज्यभर में सुचारू रूप से चल रहा है और इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. पढ़े पूरी खबर…

सनातन महाकुंभ में बोले धीरेंद्र शास्त्री

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही है. इसके बीच राजधानी पटना में आज रविवार को सनातन महाकुंभ का आयोजन कराया जा रहा है. सनातन महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि राम नीति के लिए आए हैं. बिहार ही पहला हिंदू राष्ट्र बनेगा. सनातन महाकुंभ में रामभद्राचार्य भी शामिल हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे और धीरेंद्र शास्त्री को गांधी मैदान आने से रोकने की कोशिश की गई. पढ़े पूरी खबर…

गोपाल खेमका के बाद एक और व्यापारी की गला रेतकर हत्या

बिहार सरकार के सुशासन के दावे अब सवालों के घेरे में हैं, क्योंकि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। पटना में बड़े व्यवसायी की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि मोतिहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र के शिकारगंज चौक के पास दुर्गा मंदिर के समीप किराना व्यवसायी विश्वनाथ शाह की बर्बर हत्या कर दी गई। पढ़े पूरी खबर…

राहुल गांधी ने पटना को बताया ‘भारत की क्राइम कैपिटल’

बिहार के मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की राजधानी पटना में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसे लेकर बिहार में सियासत गर्म है। गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पटना को ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बताते हुए भाजपा और नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की। पढ़े पूरी खबर…

पहली बार महिला शराब कारोबारी को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए दी 5 साल की सजा

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक ऐतिहासिक फैसला सामने आया है। बगहा पुलिस जिला में पहली बार किसी महिला शराब कारोबारी को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 5 साल का सश्रम कारावास और 1 लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। यह फैसला शनिवार को विशेष न्यायाधीश (मद्यनिषेध एवं उत्पाद) राजीव कुमार द्विवेदी की अदालत ने सुनाया, जिसे पूरे जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। पढ़े पूरी खबर…

सभी जिला मुख्यालयों में महिलाओं के लिए चलेगी पिंक बस

बिहार में महिलाओं की सुविधा (Bihar Pink Bus)और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। परिवहन विभाग की योजना के तहत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में सितंबर से पिंक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस योजना का मकसद महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और सस्ती परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है। पढ़े पूरी खबर…

बक्सर में सोनभद्र की नर्तकी की छत से लटकी मिली लाश

बक्सर जिले के वासुदेवा ओपी क्षेत्र अंतर्गत चकौड़ा गांव में एक नृत्यांगना का शव मकान की छत से लटकता मिला. शव की पहचान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की निवासी के रूप में हुई है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. महिला गांव में किराए पर रह रही थी और एक नाच पार्टी से जुड़ी हुई थी. पढ़े पूरी खबर…

मोतिहारी एसपी का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसा मांगने वाले 2 साइबर ठग हुए गिरफ्तार

मोतिहारी की साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वैसे साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जो बड़े-बड़े चर्चित आईपीएस अधिकारियों का फर्जी सोशल एकाउंट बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे. ये कार्रवाई तब हुई है, जब साइबर फ्रॉड ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने का प्रयास कर रहा था. पढ़े पूरी खबर…

डीडीयू मंडल में 05 जुलाई 2025 को मेल/एक्सप्रेस श्रेणी में एक भी ट्रेन नहीं हुई लेट

पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल, पूर्व मध्य रेल ने 05 जुलाई 2025, शनिवार को मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 100% समय पालन की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. कोविड काल के बाद यह पहली बार है, जब मंडल ने एक भी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन में देरी नहीं होने दी. यह सफलता सभी विभागों के फील्ड व नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों की समन्वित मेहनत और मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना के कुशल नेतृत्व का परिणाम है. पढ़े पूरी खबर…

सुप्रसिद्ध कथावाचक देवी माया सरस्वती सड़क हादसे में जख्मी

राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पास रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुप्रसिद्ध कथावाचक देवी माया सरस्वती अपने परिवार के साथ दर्शन कर लौट रही थीं और रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में एक साल की मासूम बच्ची समेत कुल 7 लोग घायल हो गए हैं. हादसा उस समय हुआ, जब उनकी कार एक केला लदे ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन चालक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए. पढ़े पूरी खबर…

ये भी पढ़े- Bihar News: बिहार दौरे पर आए बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बोले- ‘मैं बिहार का कर्ज कभी नहीं उतार सकता’