Bihar Top News Today 7 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 7 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
40 सीटों पर पार्टी करेगी दावा
बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान शुरू हो चुका है। सभी पार्टियां अपनी दावेदारी को लेकर सक्रिय हैं। इसी बीच मोतिहारी में मीडिया से बात करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के राज्य सचिव कामरेड कुणाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया और बिहार में 40 सीटों पर दावेदारी पेश की। उन्होंने कहा कि पिछली लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी जहां-जहां चुनाव लड़ी वहां महागठबंधन मजबूत हुआ था और इसलिए इस बार भी उनकी पार्टी 40 सीटों पर अपना दावा प्रस्तुत कर रही है।
दीवार ले ली दो मासूम की जान
जिले के सोनो प्रखंड के काली पहाड़ी के पास एक खपरैल मकान गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में बच्चों के माता-पिता भी घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
सड़क पर उतरे कर्मचारी
बिहार के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के बेयरफुट टेक्नीशियन (BFT) ने आज अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान स्थित आई एम ए हॉल में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में करीब 1000 से ज्यादा बीएफटी कर्मी शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सम्राट चौधरी का विपक्ष पर हमला
बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने केरल से कश्मीर तक बिहार का अपमान किए जाने का आरोप लगाया। इस पोस्ट में उन्होंने खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान, अशोक चक्र के अपमान और हाल ही में श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में हुए विवाद का उल्लेख किया।
तेजस्वी ने अपने ही पार्टी की नेत्री को मंच से नीचे उतारा
सासाराम की राजनीति इस वक्त एक बड़े विवाद से गरमाई हुई है। 5 सितंबर को शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर आयोजित राजद की एकजुटता रैली में सीमा कुशवाहा का एक ऐसा कृत्य हुआ जिसने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई बल्कि पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। इस रैली में जब सीमा कुशवाहा मंच पर चढ़ गईं और तेजस्वी यादव से बातचीत करने लगीं तो सबकी नजरें उन पर थी। लेकिन जब तेजस्वी यादव को इस अप्रत्याशित हरकत से नाराज होते देखा गया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को इशारा किया। इसके बाद राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें मंच से उतार दिया।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फाइनल हुई डील
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन ने तैयारी तेज कर दी है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पोलो रोड पर गठबंधन दलों की अहम बैठक हुई। यह बैठक पूर्व निर्धारित नहीं थी लेकिन करीब ढाई घंटे तक चली और इसमें सभी 243 सीटों पर गहन मंथन हुआ।
बिहार में कम नहीं हो रहे अपराध
बिहार के खगड़िया जिले से कल शनिवार को एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्किपुर कोठी गांव में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर 40 वर्षीय प्राइवेट नर्स और आशा कर्मी पूनम वर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने तेजधार हथियार से नर्स का गला रेत दिया। घटना के वक्त पूनम घर पर अकेली थी।
कांग्रेस में बगावत, जानें पूरा मामला
रोहतास जिले में कांग्रेस पार्टी के भीतर घमासान छिड़ गया है। जिले के कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पार्टी के 19 में से 12-13 प्रखंड अध्यक्षों के समर्थन से एक नया गुट बना लिया है। इस गुट ने नौहट्टा के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे को कांग्रेस का नया जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है। यह विद्रोह अचानक विस्फोटक रूप ले लिया और पार्टी में गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
तेज प्रताप ही लालू की असली छवि?
पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर में तेज प्रताप यादव के कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से तेज प्रताप यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है। साथ ही पोस्टर के जरिए तेज प्रताप को लालू यादव की असली छवि बताया गया है। पोस्टर में लिखा है बिहार की पुकार तेज प्रताप इस बार लालू जी का सपना तेज प्रताप अपना जिसका नेतृत्व लाजवाब वही बनेगा सी एम तेज प्रताप।
बिहार में अपराधी हुए बेखौफ
बिहार थाना क्षेत्र में हुई वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। गढ़पर मोहल्ला गए एक 17 वर्षीय किशोर को आधा दर्जन बदमाशों ने जबरन अगवा कर लिया। आरोप है कि उसे कोसुक टोला ले जाकर मारपीट की गई और रेजर से सिर मुंडकर घुमाया गया। इतना ही नहीं इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। बदमाशों ने किशोर से 2700 रुपये भी लूट लिए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें