BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज सोमवार 7 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राहुल गांधी के कार्यक्रम में मारपीट

राहुल गांधी आज सोमवार (7 अप्रैल) को बिहार दौरे पर थे. पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में जब वह कार्यकर्ता और नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. उसी समय कांग्रेस नेताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक की पहचान बाबूराम यादव के रूप में हुई, जिसने सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी. पढ़ें पूरी खबर…

कन्हैया की पदयात्रा में शामिल हुए राहुल

‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होने के लिए कन्हैया कुमार के साथ राहुल गांधी आज सोमवार (7 अप्रैल) को बेगूसराय पहुंचे. राहुल सुभाष चौक पर इस यात्रा में शामिल हुए. वह सुभाष चौक से लेकर हर हर महादेव चौक तक पैदल इस यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान जगह-जगह फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर…

जदयू से 15 मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा

वक्फ बिल पर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड से मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. मोतिहारी में आज सोमवार (7 अप्रैल) को एक साथ जेडीयू के 15 मुस्लिम नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान इन नेताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी किया. पढ़ें पूरी खबर…

‘कभी सीएम नहीं बन पाएंगे तेजस्वी यादव’

अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बड़ा दावा किया हैं. उन्होंने कहा है कि, तेजस्वी यादव बिहार के सीएम नहीं बन पाएंगे. उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. इतना ही नहीं महंत रविद्र ने यह भी दावा किया है कि आने वाले दिनों में लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पढ़ें पूरी खबर…

‘बिहार में नहीं गलेगी राहुल की दाल‘

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी के बिहार दौर पर बड़ा बयान दिया है. राहुल के बेगूसराय में ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में शामिल होने पर मांझी ने कहा कि, इंडी और राहुल के पास कोई मुद्दा नहीं है. एक ही मुद्दा है पीएम कौन हो? इसके लिए दौड़ रहे हैं. बिहार में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. पढ़ें पूरी खबर…

अवैध संबंध के शक में पत्नी की निर्मम हत्या

बगहा के धनहा में आज सोमवार (7 अप्रैल) को पियक्कड़ कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. आरोपी भगन राम को शक था की उसकी पत्नी पूजा का किसी के साथ अवैध संबंध है. मृतका के 3 बच्चे भी हैं. पढ़ें पूरी खबर…

जहर खाने से मां और दो बेटियों की मौत

बिहार के मधेपुरा से आज एक दुखद खबर सामने आई है, जहां घरेलू विवाद में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक बेलोडीह वार्ड चार निवासी राजेश राम की पत्नी चंदन देवी (26), राजकुमारी (5), रागिनी (3) है. पूरी घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलोडीह वार्ड तीन की है. पढ़ें पूरी खबर…

गंगा में डूबने से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत

पटना के मोकामा प्रखंड में आज सोमवार (7 अप्रैल) एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां दरियापुर गांव में स्नान करने गए 5 युवक गंगा नदी में डूब गए. हादसे में दो युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया. वही एक ही परिवार के 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आए हुए थे. पढ़ें पूरी खबर…

स्कूल टाइम में मौज काटना हेडमास्टर को पड़ा भारी

मोतिहारी के एक शिक्षक को स्कूल टाइम में स्कूल छोड़कर बहार घूमना महंगा पड़ गया. क्योंकि एन वक्त पर अपर मुख्य सचिव ने शिक्षक को विडियो कॉल कर दिया, जिसमें शिक्षक विद्यालय से बाहर पाए गए, जिसके बाद शिक्षक पर कार्रवाई हुई और उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- ‘कन्हैया नहीं कांग्रेस की थी यह पदयात्रा’, RJD सांसद सुधाकर सिंह का बड़ा बयान, कहा- पलायन को लेकर तेजस्वी ने भी…