Bihar Top News Today 7th December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 07 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पवन सिंह को जान से मारने की धमकी

भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से उन्हें यह धमकी मिली है। पवन सिंह को यह धमकी सुपरस्टार सलमान खान के साथ मंच साझा नहीं करने के लिए दी गई है। यह घटना उस समय हुई जब पवन सिंह लोकप्रिय टीवी शो ‘बिग बॉस’ के फिनाले में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर……

बीजेपी समर्थक ने काटी अपनी चोटी

बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद से लगातार बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। प्रशासन की अलग-अलग टीमें अतिक्रमण के खिलाफ काईरवाई करते हुए बुलडोजर चला रहे हैं। हर दिन किसी ना किसी जिले में बुलडोजर की गूंज सुनाई पड़ रही है। इसी क्रम में बेगूसराय के लोहिया नगर गुमटी के पास झोपड़ियों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान बुलडोजर एक्शन से नाराज एक बीजेपी समर्थक ने अपने सिर की लंबी चोटी काट ली और अपना भगवा गमछा कुत्ते को पहना दिया। पढ़ें पूरी खबर……..

तेजस्वी के इंटरव्यू पर बिहार में बवाल

तेजस्वी यादव के आरोपों पर बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने समर्थकों को बरगलाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। शैलेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी अभी परिपक्व नेता नहीं हैं और वे बिहार की जनता की सोच को समझ ही नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ हवा में तीर चलाना और भाषणबाजी करना तेजस्वी की आदत बन गई है। वे न तो लालू यादव हो सकते हैं और न ही उनके राजनीतिक पदचिन्हों पर चल पा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…….

राबड़ी देवी की बढ़ी मुश्किलें

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को IRCTC घोटाला मामले में कोई स्थायी राहत नहीं मिली है। शनिवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने जज विशाल गोंगने को हटाकर किसी दूसरी बेंच में केस ट्रांसफर करने की मांग की थी। लालू परिवार के वकील ने तर्क दिया था कि जज विशाल गोंगने पक्षपाती रवैया अपनाए हुए हैं और जून 2026 तक जल्दबाजी में फैसला सुना देने की तैयारी में हैं। पढ़ें पूरी खबर……….

पटना में 56 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का ऑपरेशन इन दिनों बुरी तरह प्रभावित है जिसका सीधा असर पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है। पटना एयरपोर्ट से बीते तीन दिनों में इंडिगो की 56 जोड़ी उड़ानें रद्द कर दी गई जिससे करीब 3000 यात्री वापस लौटने को मजबूर हुए। शनिवार को भी कई फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने काउंटर पर हंगामा किया। सुबह में कोलकाता और दिल्ली जाने वाली उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर……….

CISF की तर्ज पर बनेगी BISF फोर्स

 बीजेपी बिहार प्रदेश कार्यालय में रविवार को विभिन्न संयुक्त मोर्चों की बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने संगठनात्मक मजबूती से लेकर औद्योगिक सुरक्षा तक कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी। जायसवाल ने कहा कि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तरह ही बिहार में एक नया सुरक्षा बल-बिहार औद्योगिक सुरक्षा बल (BISF)-का गठन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…..

तेजस्वी पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव में मशीनरी की जीत हुई है। कुशवाहा ने कहा कि हारने के बाद नेता कुछ न कुछ बोलते ही हैं लेकिन अनाप-शनाप बयान देने से कोई फायदा नहीं होता। अगर तेजस्वी यादव को जनता का निर्णय समझ नहीं आ रहा है तो गांव में जाकर देख लें कि किसे कितना वोट मिला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की जमीन लगातार खिसक रही है और बेबुनियाद आरोपों का कोई अर्थ नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…………

बक्सर का हलवाई बना 600 करोड़ का मालिक

बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक बैठे-बैठे कुछ ही मिनटो में 600 करोड़ से अधिक रुपए का मालिक बन गया। दरअसल जिले बड़का राजपुर गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेशे से हलवाई का काम करने वाले जितेंद्र साह फिनो बैंक खाते में अचानक 600 करोड़ रुपये से अधिक की रकम दिखाई देने लगी। दरअसल इस बात का पता जितेंद्र साह का उस समय चला, जब शनिवार की सुबह वह रोजमर्रा के खर्च के लिए सिर्फ 100 रुपये निकालने गांव में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर………

ये भी पढ़ें- ‘विपक्ष को डराती धमकाती है केंद्र सरकार’, तेजस्वी यादव के इंटरव्यू पर मीसा भारती का बड़ा बयान, कहा- यह तो सब जानते हैं कि….