Bihar Top News Today 7th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 07 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

Ease of Living पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा- आप सबको मालूम है कि 20 नवंबर 2025 को राज्य में नई सरकार के गठन के कुछ ही दिनों बाद हमलोगों ने राज्य को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने हेतु सात निश्चय-3 के कार्यक्रमों को लागू किया है। सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ (Ease of Living) का मुख्य मकसद राज्य के सभी नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनके जीवन को और भी आसान बनाना है। इसे लेकर हमलोग लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर……

कांग्रेस नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिला पुलिस ने 10 हजारा के इनामी भू-माफिया व कांग्रेस नेता हरि सिंह को पटना से गिरफ्तार कर लिया है। हरि सिंह मोतिहारी नगर निगम के वार्ड संख्या 39 की पार्षद रिंकू रानी के पति हैं। दरअसल मोतिहारी पुलिस इन दिनों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मुहिम चला रही है। इसी क्रम में मोतिहारी एसपी ने फरार चल रहे भू माफिया हरि सिंह पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पढ़ें पूरी खबर……..

नुसरत परवीन ने ज्वाइन की नौकरी

हिजाब व‍िवाद को लेकर सुर्खियों में आईं आयुष चिक‍ित्‍सक डॉ. नुसरत परवीन ने आख‍िरकार 23 दिनों बाद अपनी नौकरी ज्‍वाइन कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. नुसरत प्रवीण पटना सदर अस्पताल में ज्वाइन किया, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से अपना योगदान दे दिया है। नुसरत परवीन ने सिविल सर्जन के पास नहीं जाकर सीधे व‍िभाग में योगदान दिया है। आज 7 जनवरी को नौकरी ज्वाइन करने का नुसरत परवीन के पास आखिरी मौका था। 7 तारीख तक नौकरी नहीं ज्वाइन करने पर उनकी नौकरी को रद्द कर दिया जाता। पढ़ें पूरी खबर….

तेज प्रताप यादव के ‘चूड़ा-दही भोज’ से बढ़ी सियासी हलचल

बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार हमेशा से सियासी संदेशों का केंद्र रहा है। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद अपनी खुद की पार्टी बनाने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस परंपरा को नए अंदाज में पेश करते नजर आ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार बिहार सरकार में मौजूदा मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें अपने आवस पर अपनी पार्टी (जनशक्ति जनता दल) के बैनर तले आयोजित होने वाले ‘चूड़ा-दही भोज’ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर……

संगम कुमार साहू बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

संगम कुमार साहू पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व मुख्य न्यायाधीश पीबी बजंथरी के सेवानिवृत्त होने के बाद संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। इस मौके पर सीएम नीतीश भी मौजूद थे। पढ़ें पूरी खबर…..

माफियाओं को विजय सिन्हा की सख्त चेतावनी

भूमि सुधार जनकल्याण कार्यक्रम के तहत विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, अंचल स्तर तक मॉनिटरिंग जारी रहेगी, कोई यह न समझे कि सिर्फ जिला निरीक्षण से काम पूरा हो गया। उन्होंने चेतावनी दी -जो नहीं सुधरेंगे, सरकार उन्हें सुधारने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि भू–माफिया और बालू-माफिया पर सख्त कार्रवाई जारी है। सरकार उपचार के साथ ऑपरेशन दोनों पर विश्वास करती है, ताकि जनहित से जुड़े मामलों में सख्त और प्रभावी कदम उठाए जा सकें। पढ़ें पूरी खबर……

बिहार पहुंचा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग

गोपालगंज के बलथरी चेक पोस्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा और भारी शिवलिंग पिछले दो दिनों से खड़ा था। यह 210 टन वजनी शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से करीब डेढ़ महीने पहले मोतिहारी के लिए रवाना हुआ था। इसके विशाल आकार और अत्यधिक वजन के कारण आगे बढ़ाने में दिक्कतें आ रही थी। शिवलिंग को देखने और पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी, जिससे ट्रैफिक संचालन प्रभावित हो रहा थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। पढ़ें पूरी खबर…….

बिहार यात्रा पर निकलेंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खरमास (14 जनवरी) के बाद एक बार फिर प्रदेश-व्यापी यात्रा पर निकलने की तैयारी में हैं। यात्रा की अंतिम तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका शुभारंभ वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) से हो सकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में जाकर विकास योजनाओं का निरीक्षण, जनसमस्याओं की सुनवाई और सरकारी व्यवस्था की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर……..

ये भी पढ़ें- रोहतास: चेनारी में 49 करोड़ की लागत से बन रहा इको टूरिज्म हब एवं एडवेंचर सेंटर, देखने को मिलेगा रोमांच और प्रकृति का अनूठा संगम

पटना पहुंचे HIV मरीजों ने किया प्रदर्शन

राजधानी स्थित बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति परिसर में बुधवार को सैकड़ों HIV संक्रमित मरीजों ने अपनी समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें वर्षो से पेंशन नहीं मिल रही है, स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं और डॉक्टरों की कमी बनी हुई है तथा समाज और व्यवस्था दोनों स्तरों पर उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन में बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल सहित कई जिलों के मरीज शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- ज्वेलरी दुकानों में हिजाब-नकाब प्रतिबंध पर RJD का विरोध, एजाज अहमद ने जताई आपत्ति, कहा- संवैधानिक परंपराओं के खिलाफ कदम