BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 21 जून को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया
बिहार के पूर्णिया से आज सोमवार (7 जुलाई) को एक बेहद ही भयावह और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां, एक गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को जिंदा जलाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपियों ने डायन बताकर उन्हें आग के हवाले कर दिया. पूरा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है. पढ़ें पूरी खबर…..
गोपाल खेमका हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार
गोपाल खेमका मर्डर केस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सुत्रों से मिली खबर के अनुसार पुलिस ने उस शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बीते शुक्रवार की रात गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कल सीसीटीवी के आधार पर लाइनर को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के आधार पर आज पुलिस ने शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर….
9 जुलाई को महागठबंधन का बिहार बंद और चक्का जाम
महागठबंधन ने 9 जुलाई को बिहार में “बिहार बंद एवं चक्का‑जाम” की घोषणा की है. इस चक्का‑जाम और बंद में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सक्रिय रूप से भाग लेंगे. महागठबंधन ने यह कदम बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और हाल ही में पारित किये गए नए श्रम कानूनों के विरोध में उठाया है. पढ़ें पूरी खबर….
बिहार चुनाव को लेकर अखिलेश का बड़ा ऐलान
यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव को लेकर आज सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राजद का पूरा समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि, चुनाव प्रचार के दौरान यूपी में भाजपा के जरिए किए गए “घोटालों” को पूरे बिहार में उजागर किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर….
जन सुराज में शामिल हुए मनीष कश्यप
बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पूर्व बीजेपी नेता मनीष कश्यप आज सोमवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें जन सुराज की सदस्यता दिलाई. गौरतलब है कि पीएमसीएच विवाद के बाद मनीष कश्यप ने बीते महीने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मनीष ने बीजेपी की सदस्यता ली थी. हालांकि, एक साल के भीतर ही उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया. पढ़ें पूरी खबर….
पटना में निजी स्कूल संचालक की हत्या
राजधानी पटना में कल देर रात दानापुर के सगुना मोर से खगौल रोड के बीच डीएवी स्कूल के सामने एक निजी स्कूल के संचालक अजीत कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना कल रात 11 बजकर 15 मिनट पर हुई है. 50 साल के अजीत खगोल के लेखा नगर स्थित एक अपार्टमेंट में पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहते थे. पढ़ें पूरी खबर…..
सांपों से दोस्ती निभाते-निभाते चली गई जान
बिहार के वैशाली में सर्प मित्र के नाम से चर्चित जेपी यादव की सांप काटने से मौत हो गई. दरअसल कल रविवार (6 जुलाई) को देर शाम राजापाकर इलाके में एक सांप निकला था, जिसे पकड़ने के लिए उन्हें बुलाया गया था. सांप पकड़ने के दौरान ही जहरीले कोबरा ने उन्हें डंस लिया. सर्प के डंसने पर जेपी यादव तुरंत जमीन पर लुढ़क गए. पढ़ें पूरी खबर…..
पूर्णिया नरसंहार पर पप्पू यादव का बड़ा बयान
पूर्णिया में हुए नरसंहार पर सासंद पप्पू यादव ने कहा कि, ‘आज पूर्णिया में आदिवासी परिवार के पांच लोगों का नरसंहार, शर्मनाक है! यह हमारे पूर्णिया के सिर पर लगा महाकलंक है, मैं शर्मिंदा हूं. अभी मैं वर्द्धमान में हूं, रात तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पहुंच रहा हूं.‘ पढ़ें पूरी खबर……
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें