Bihar Top News Today 7th October 2025: बिहार (BIHAR) में आज 7 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
‘सीट बंटवारे को लेकर NDA में सिर फुटौवल’
महागठबंधन में सीट बटंवारे को लेकर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, महागठबंधन में सब कुछ स्पष्ट हो गया है। महागठबंधन के नेता जनता के सवाल के लिए और जनता के बीच में जाएंगे। उन्होंने कहा कि, हमारे लिए सीट बंटवारा मायने नहीं रखता है। हमारे लिए जनता के हित मायने रखते हैं और जनता के हित के लिए हम लोग पीछे नहीं हटेंगे। पढ़ें पूरी खबर…..
लालू का बिहार सरकार पर बड़ा हमला
चुनाव का बिगुल बजते ही प्रदेश में सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है। इसी क्रम में आज मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एनडीए पर बड़ा हमला बोला है। लालू यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि, ‘6 और 11 NDA नौ दो ग्यारह’ लालू यादव ने ट्वीट करके यह दावा किया है कि 6 नवंबर और 11 नवंबर को बिहार में चुनाव होने वाला है। इस चुनाव में जनता NDA को नौ दो ग्यारह कर देगी। पढ़ें पूरी खबर………
पवन सिंह का ज्योति सिंह पर बड़ा खुलासा
बीते रोज पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद सुर्खियों में रहा। अब ज्योति सिंह के बाद पवन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ज्योति सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पावर स्टार ने कहा कि ”मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।” पढ़ें पूरी खबर……
दहेज के लिए बहू की गला दबाकर हत्या
नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मेहंदीचक गांव में एक बहू की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय प्रमिला देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार साल पहले गांव के ही निरंजन कुमार से हुई थी। शादी में मायके वालों ने 8 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल दहेज में दी थी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष दो लाख रुपये अतिरिक्त की मांग को लेकर लगातार प्रमिला को प्रताड़ित कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर………
BJP से चुनाव लड़ेगी मैथिली ठाकुर
प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर न सिर्फ बीजेपी में शामिल होगी बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव भी लडेंगी। बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद इस बात को और बल मिल रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच लोक गायिका मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान भी सामने आया है। कहा- ‘चुनाव में अगर मौका मिलता है तो मेरे लिए बड़ी बात होगी’। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मेरे नाम को लेकर चर्चा हो रही है, उससे लगता है कुछ नया होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर……
रद्द हो सकती है SIR प्रक्रिया
आज सुप्रीम कोर्ट में वोटर वेरिफिकेशन से जुड़ी विशेष प्रक्रिया SIR (Systematic Investigation of Roll) को लेकर एक अहम सुनवाई हो रही है। जस्टिस सूर्यकांत शर्मा और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह बिहार SIR पर टुकड़ों में राय नहीं दे सकते। अगर जांच में SIR के दौरान चुनाव आयोग द्वारा कोई अवैधता पाई जाती है, तो पूरी प्रक्रिया को रद्द किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर…….
RJD विधायक रीतलाल यादव को मिली जमानत
पटना के दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को आज मंगलवार को पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट से सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में सशर्त जमानत मिल गई है। हालांकि, उन पर दर्ज कई अन्य आपराधिक मामलों के कारण वे अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर……
बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक को मारी गोली
बिहार के औरंगाबाद जिले में बाइक सवार बदमाशों ने आज मंगलवार (7 अक्टूबर) को दिनदहाड़े एक शिक्षक को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इकौना मोड़ की है। घायल शिक्षक की पहचान इकौना गांव निवासी 45 वर्षीय देवानंद यादव के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर…….
चुनाव से पहले बढ़ा जन सुराज का कुनबा
जन सुराज पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी की नीतियों व सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित होकर अलग अलग राजनीतिक दलों के लोग जन सुराज में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में जिले के प्रसिद्ध वकील व पूर्व कांग्रेस नेता बिस्फी विधानसभा निवासी संजय कुमार मिश्रा ने जन सुराज का हाथ थामा है। उन्होंने सोमवार को पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर से पटना में मुलाकात की है और अपने साथ कई अन्य नेताओं को भी सदस्यता ग्रहण कराया है। पढे़ें पूरी खबर…..
ये भी पढ़ें- ‘लोकतंत्र में ऐसी घटनाएं स्वीकार नहीं’, CJI गवई पर जूता फेंकने के मामले पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें