Bihar Top News Today 8 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज आठ अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

नीतीश ने महिलाओं को दिया रक्षाबंधन का तोहफा

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन पर नीतीश सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है। 9 अगस्त को पूरे बिहार में महिलाएं सरकारी बसों में बिना किराया दिए सफर कर सकेंगी। इससे बहनें अपने भाइयों के पास आसानी से पहुंचकर राखी बांध सकेंगी और त्योहार को धूमधाम से मना पाएंगी।

शाह ने रखी आधारशिला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 8 अगस्त को बिहार दौरे पर रहे। शाह ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर परिसर की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम नीतीश और दोनो डिप्टी सीएम मौजूद रहे।

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गूह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की भी चर्चा करते हुए विपक्ष के नेताओं पर सीधा हमला किया। मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। और यह कांग्रेस पार्टी और लालू लालू एंड कंपनी पार्लियामेंट में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रही है। शाह ने इस मौके पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

मंदिर मामले पर सियायत शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उस जगह पर ठीक से नहीं बैठ पाए जहां बैठकर उन्हें शिलान्यास करना था। अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कुर्सी लगाई गई भूमि पूजन के समय गृहमंत्री शाह ने अकेले ही भूमि पूजन किया। जिसके चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

गंगा में लगातार बढ़ रहा है जलस्तर

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में गंगा के जलस्तर बढ़ने से कई लोग पलायन कर रहे हैं। गनगनिया पंचायत, महेशी पंचायत, किशनपुर, खैरिया पंचायत, सहित दियारा क्षेत्र वासियों का फसल और घर डुबने के बाद लोग पलायन कर रहें है।

सुर्खियां बटोर रही नीतीश की पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। शादी के नाम पर शादी से पीछे हट रहे प्रेमी को आखिरकार प्रेमिका के गले में मंगलसूत्र डालना ही पड़ा। जानकारी के अनुसार गायघाटथाना पुलिस ने मामला संज्ञान में आन पर सतर्कता दिखाई और प्रेमी जोडों की शादी कराते हुए आशीर्वाद भी दिया। इसका घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में गुरुवार (07 अगस्त, 2025) की रात जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। मामूली दिखने वाला यह झगड़ा देखते ही देखते मारपीट और चाकूबाजी में बदल गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

मोतिहारी में भाजपा नेता राजन हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त राजा सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कल ही नगर थाना की पुलिस ने उसके घर पर कुर्की के लिए इस्तेहार चस्पा किया था। मालूम हो कि 29 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे आसपास महावीरी अखाड़ा जुलूस समाप्ति के बाद बदमाशों ने राजन के सीने में चाकू घोप व लाठी-डड़ा से मार हत्या कर दी थी।

विश्वविद्यालय भूमि अधिग्रहण में बड़ी कार्रवाई

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के भूमि अधिग्रहण में हुए ₹3.70 करोड़ के घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। हरसिद्धि थाना पुलिस ने इस घोटाले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तत्कालीन अमीन जटाशंकर सिंह, दिनेश प्रसाद, और वारंटी ललन तिवारी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या-875/18, दिनांक 14 दिसम्बर 2018 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 और आईटी एक्ट की धारा 66(C)/66(D) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मंगल पांडे पर लगा गंभीर आरोप

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं। पीके ने कहा है कि, 2020 में जब पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा था, उस वक्त स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में फ्लैट खरीदने में व्यस्त थे।