Bihar Top News Today 8 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 8 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
SIR को लेकर SC का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें चुनाव आयोग के SIR (Systematic Investigation Report) कराने के फैसले को चुनौती दी गई थी। इस दौरान अदालत ने चुनाव आयोग को अहम निर्देश देते हुए कहा कि आधार कार्ड को पहचान के 12वें दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया जाए सुनवाई के दौरान जस्टिसों की बेंच ने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड को नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जा सकता, लेकिन जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत इसे पहचान के दस्तावेज के रूप में जरूर इस्तेमाल किया जा सकता है। अदालत ने कहा कि पासपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र को छोड़कर अन्य 11 दस्तावेज भी नागरिकता के निर्णायक सबूत नहीं माने जा सकते।
राहुल गांधी को बताया 55 साल का बच्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि 55 साल का बच्चा बिहार के 1400 किलोमीटर घूमे है और अब मलेशिया निकल गए हैं। वही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना जिसके तहत बिहार सरकार महिलाओं को 10 हजार दे रही है तो उधर विपक्ष भी महिलाओं का फॉर्म भरा रही है। इसे लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि सब पर जांच होगा।
बिहार में NIA की छापेमारी
देशभर में चल रही NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी की गूंज अब कटिहार तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में एनआईए की टीम ने अचानक दबिश देते हुए छापेमारी की है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक एजेंसी ने कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन गांव में हालात पूरी तरह गरमाए हुए हैं।
पूर्व विधायक राजबल्लभ के विवादित बयान
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी माहौल और गरमा गया है। नवादा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कथित तौर पर तेजस्वी प्रसाद यादव की पत्नी और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
युगांडा और रवांडा से भी पीछे है बिहार
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव अब सिर पर है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। पक्ष और विपक्ष द्वारा आरोप और प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। इस बीच आज सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कुछ सवाल पूछे हैं।
8 साल बाद भारत बना एशिया कप चैंपियन
नालंदा के राजगीर स्थित खेल अकादमी में आयोजित हीरो एशिया कप हॉकी मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कल रविवार (7 सितंबर) को एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के बीच भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर हीरो एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारत ने अगले साल होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 (नीदरलैंड और बेल्जियम) में अपनी जगह भी पक्की कर ली।
कांग्रेस अध्यक्ष कहां से लड़ेंगे चुनाव
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने साफ कर दिया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से ही मैदान में उतरेंगे। उन्होंने एक मीडिया संस्थान से खास बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके लिए सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ा हुआ है।
NDA का शक्ति प्रदर्शन
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने सहरसा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। सहरसा के स्थानीय स्टेडियम परिसर में हुए इस सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी जहां बीजेपी और जेडीयू के वरिष्ठ नेता मंच साझा करते नजर आए। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में एनडीए शामिल हुए। इस आयोजन ने साफ कर दिया कि एनडीए की जमीनी पकड़ सहरसा में मजबूत होती जा रही है। कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश और एकजुटता साफ नजर आई।
सेविकाओं और सहायिकाओं को तोहफा
बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया है। अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 7,000 रुपये की जगह 9,000 रुपये और सहायिकाओं को 4,000 रुपये की जगह 4,500 रुपये मानदेय मिलेगा।
मिली पिंक बस सेवा की सौगात
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को एक और बड़ी सौगात दी है। सोमवार को पटना के एक अणे मार्ग से पिंक बस सेवा के दूसरे चरण में 80 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित हैं, ताकि वे सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सकें। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और परिवहन मंत्री शीला कुमारी समेत कई अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें