Bihar Top News Today 8th December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 08 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राजद नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार में आपराधिक घटनाएं इन दिनों अपने चरम पर हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां रामपुर हरि थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में आज सोमवार की सुबह बदमाशों ने राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने राजद नेता के सीने में तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पढ़ें पूरी खबर………..

लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत

लैंड फॉर जॉब केस में बिहार के पूर्व सीएम और राजद (राष्‍ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार को सोमवार (8 दिसंबर) को एक बार फिर राहत मिली है। ताजा मामले में राजधानी के राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में सुनवाई 10 दिसंबर तक के लिए टाल दी। पढ़ें पूरी खबर……….

तेज प्रताप यादव पर लगा मारपीट का आरोप

राजद परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली हार के बाद जहां राजद परिवार को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लालू के बड़े बेटे का भी एक ऐसे ही मामला सामना है। जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के सुप्रीमो एक बार फिर विवादों में हैं। उनके करीबी सहयोगी सौरभ उर्फ अविनाश ने उन पर मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर………..

शराब पीते और घूस लेते ASI का वीडियो वायरल

प्रदेश में भले ही शराबबंदी लागू हो लेकिन बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है और आम आदमी से लेकर पुलिस अधिकारी भी कानून को ठेंगा दिखा रहे है की हमें कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही एक मामला मधेपुरा जिला से आया है। जहां शराबबंदी लागू करवाने की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी का ही शराब पीते और घूस लेते वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो शंकरपुर थाना में तैनात ASI उत्तम कुमार मंडल का बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…………

तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को रौंदा

राजधानी पटना में एक तेज का कहर देखने को मिला है, जहां 80 KM की स्पीड में कार ने 6 लोगों को रौंद डाला। इस हादस में बुरी तरह घायल एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चांसी राय के रूप में हुई है। पूरा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड पर की है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर……….

बिहार के सरकारी स्कूल में अश्लील डांस

रोहतास के डेहरी ऑन सोन स्थित एक सरकारी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित बार बालाओं के डांस का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बारबालाओं के डांस का कथित वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो डेहरी स्थित रमा रानी जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण का बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर………

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। नीतीश सरकार ने आज सोमवार को IAS अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट जारी की है, जिसमें कई विभागों के अधिकारियों की अदला बदली की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। बता दें कि इससे पहले पहली लिस्ट में 13 जिलों में नए जिलाधिकारी की तैनाती की गई है। पढ़ें पूरी खबर…………

रोहतास में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म

रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार की देर रात नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हैरानी की बात है कि दुष्कर्म मामले का आरोपी युवक भी नाबालिक है, जिसे पुलिस की त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। हालांकि इस मामले में पीड़िता के बार-बार बयान बदलने से संदेह गहराता जा रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस हर बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर………..

ये भी पढ़ें- ‘बिहार में चंगेज खान की सरकार’, बुलडोजर एक्शन पर भड़के पप्पू यादव, बेगूसराय में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात