Bihar Top News Today 8th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 08 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM की बिहार यात्रा पर राजद का तंज
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान सीएम नीतीश की आगामी बिहार यात्रा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, मुख्यमंत्री प्रदेश की प्रगति के लिए नहीं, अपनी पार्टी की प्रगति के लिए यात्रा करते हैं। वैसे भी ये भाजपा से परेशान हैं। बिहार के जनता को इनके यात्रा से कोई फायदा नहीं है। अपना चेहरा चमकाने और अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए ये (मुख्यमंत्री) प्रगति यात्रा करते हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
कांग्रेस में बड़ी टूट!
बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बिहार कांग्रेस में एक बड़ी फूट के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में आज ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को सफल बनाने के लिए एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कांग्रेस के 6 में से 3 विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे, जिसके बाद बैठक में विधायकों की गैरहाजिरी को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जाने लगे हैं। पढ़ें पूरी खबर…….
शादी से पहले युवक की पीट-पीटकर हत्या
बिहार के औरंगाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां चोर समझक लोगों ने एक युवक की इतनी पिटाई कर दी की उसकी मौत हो गई। पूरा मामला बारुण थाना क्षेत्र का है। दरअसल पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित एक राइस मिल के पास से एक युवक का शव बरामद किया था, जिसकी पहचान तेंदुआ गांव निवासी सुमन कुमार (22) के रूप में की गई है। पढ़ें पूरी खबर…….
VB-GRAM-G के खिलाफ कांग्रेस का बिगुल
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए VB-GRAM-G अधिनियम के दुष्प्रभावों के विरुद्ध तथा मनरेगा की वैधानिक गारंटी की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन “मनरेगा बचाओ संग्राम” को सफल बनाने के उद्देश्य से आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम, पटना में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 10 जनवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक प्रदेश भर में प्रदर्शन करने की बात कही गई। पढ़ें पूरी खबर…….
पटना से ट्रेन खुलते ही जमकर लूटपाट
राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर पूरब हरदास बीघा स्टेशन के पास आज की सुबह 4:30 बजे के करीब भगत की कोठी- कामाख्या एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट कि गई। किसी के 25000 तो किसी के लाखों रुपए के सामान की चोरी की गई और हरदास बीघा में चेन पुलिंग करके लुटेरे उतर गए। यात्रियों ने जब सुरक्षा की गुहार लगाई तो कार्रवाई करने की बजाय पुलिस मामलेकी लीपा-पोती में जुट गई। पढ़ें पूरी खबर……
स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी
बिहार में ठंड और मौसम की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पटना जिलाधिकारी ने आज गुरुवार (8 जनवरी) को एक बार फिर 8वीं कक्षा तक के स्कूल को 11 जनवरी तक के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है। पढ़ें पूरी खबर……
सहरसा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
सहरसा जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेड लाइट एरिया में चल रहे अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी के दौरान 15 लड़कियों को सुरक्षित बचाया गया। हेडक्वार्टर डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बुधवार देर रात मीडिया को इस कार्रवाई की जानकारी दी। रेस्क्यू की गई लड़कियों से काउंसलिंग के जरिए पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर……
पटना-गया सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी
राजधान में सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। पुलिस को सूचना मिली है कि कोर्ट परिसर के भीतर तीन आरडीएक्स लगाए जाने की आशंका है। इस गंभीर सूचना के मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। एहतियातन कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया। बता दें कि पटना सिविल कोर्ट के अलावा गया सिविल कोर्ट को भी RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। पढ़ें पूरी खबर…….
8 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब तस्करी का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब आठ लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर………
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


