BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार में आज यानी गुरुवार को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे जदयू कार्यालय
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों पूरे एक्शन में दिख रहे हैं. वह लगातार हर जगह निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जदयू कार्यालय पहुंच गए. वहां प्रवक्ताओं की बैठक चल रही थी. सीएम को अचानक पार्टी ऑफिस में देखकर वहां मौजूद तमाम प्रवक्ता और नेता आश्चर्यचकित रह गए, उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि वह अपने नेता का स्वागत कैसे करें. पढ़े पूरी खबर…
मुजफ्फरपुर की लीची की विदेशों में बढ़ी डिमांड
बिहार के मुजफ्फरपुर की विश्व प्रसिद्ध लीची को बड़ी उपलब्धि मिली है. इस बार दुबई की प्रमुख कंपनी लुलु ग्रुप ने मुजफ्फरपुर की लीची के लिए अबतक का सबसे ऑर्डर दिया है. इसकी जानकारी बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है. पढ़े पूरी खबर…
18 मई को महागठबंधन की बड़ी बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इंडिया गठबंधन की युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. जहां एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के बड़े नेता चुनाव के लिए कमर कस ली है, वहीं दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद से कृष्णा अल्लावरु भी लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. पढ़े पूरी खबर…
इस दिन से शुरू हो रही गया से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट
गया एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. लंबे समय के बाद एयर इंडिया 1 सितंबर 2025 से गया से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा पुनः शुरू करने जा रही है. गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस सेवा को फिर से शुरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. पढ़े पूरी खबर…
बिहार में महिला के साथ लहरिया लूट रहे थे ये दारोगा जी
समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दरोगा की हरकतों के कारण पूरा पुलिस डिपार्टमेंट शर्मशार हो गया है. दरअसल, जिले के दलसिंहराय थाने में पोस्टेड एक दारोगा नौकरानी का काम करने वाली महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने दारोगा के साथ जमकर मारपीट कर दी. पढ़े पूरी खबर…
बिहार में 4 बच्चों की मां का अश्लील वीडियो हुआ वायरल
वेस्ट चंपारण जिले केनरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने और उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की शिकायत थाने में की है. इस सूचना पर पुलिस त्वरित जांच में जुट गई है. पढ़े पूरी खबर…
पत्रकारों के सामने क्यों हाथ जोड़ लिए तेजस्वी ?
ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन केंद्र सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्रालय ने तमाम जानकारी साझा की. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी नेता शामिल हुए. इधर, बैठक के बाद राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. पढ़े पूरी खबर…
धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन
भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारतीय रेलवे टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भरतीय रेलवे देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के उद्देश्य तथा रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को 33 प्रतिशत यात्रा शुल्क में रियायत दे रही है. पढ़े पूरी खबर…
बिहार में 2.157 किलोग्राम कोबरा विष के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
अररिया के फारबिसगंज क्षेत्र में वन विभाग ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोबरा सांप के विष की तस्करी में शामिल छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस अभियान में 2.157 किलोग्राम कोबरा विष, तीन मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए है. पढ़े पूरी खबर…
इस जंगल में एक नहीं 300 से ज्यादा सांपों की प्रजाति है मौजूद
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर में आए दिन लोगों के घरों में सांप और बिच्छू निकल रहे हैं. नागलोक के नाम से मशहूर हो चुके इस इलाके के ई टाइप कॉलोनी से एक विशालकाय किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया है. दुनिया के अति जहरीले किंग कोबरा सांप की लंबाई तकरीबन 14 से 15 फीट आंकी गईं है. पढ़े पूरी खबर…
ये भी पढ़ें- Bihar Jobs News: बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली 11 हजार से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें