Bihar Top News Today 8th October 2025: बिहार (BIHAR) में आज 8 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

चिराग पासवान ने बुलाई आपात बैठक

चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठक और मंथन का दौरा जारी है। इस बीच एलजेपी (आर) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कल पटना कार्यालय में एक इमरजेंसी मीटिंग बलाई है। जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में बिहार विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होनी है। पढ़ें पूरी खबर……..

जानें बिहार की किस सीट पर कब पड़ेंगे वोट

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। राज्य में इस बार दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को संपन्न होगी। चुनाव संपन्न होने के ठीक 3 दिन बाद इस बार रिजल्ट की घोषणा होगी। पढ़ें पूरी खबर……

राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का हंगामा

मसौढ़ी की महिला विधायक रेखा पासवान के खिलाफ राजद समर्थकों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास के बाहर घंटों हंगामा किया। कार्यकर्ता रेखा पासवान के खिलाफ नारे लगा रहे थे। आज बुधवार की शाम एक बार फिर से राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर रेखा देवी के खिलाफ प्रदर्शन किया और मांग की कि उन्हें फिर से टिकट न दिया जाए। पढ़ें पूरी खबर….

ज्योति सिंह को गर्भपात की दवा खिलाते थे पवन सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आज बुधवार (8 अक्टूबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ज्योति सिंह ने कहा कि, पवन सिंह उन्हें बार-बार गर्भपात की दवा देते थे और उनके साथ मानसिक प्रताड़ना करते रहे। ज्योति सिंह ने कहा कि, पवन हर बार बच्चे की बात करते थे लेकिन मुझे दवा खिलाई जाती थी। इस सब से तंग आकर मैंने स्लीपिंग पिल खा ली। पढ़ें पूरी खबर…….

‘बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट में धांधली’

बिहार में जारी नई वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस ने बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि SIR (Systematic Investigation and Reporting) के बाद जारी फाइनल वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। पढ़ें पूरी खबर….

गिरिराज सिंह ने NDA के सीएम फेस का किया ऐलान

बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पारा और हाई हो गया है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान और जीतन राम मांझी दावा ठोक रहे हैं। इसी बीच बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान आया है।उन्होंने कहा कि, इस चुनाव में NDA का सीएम फेस नीतीश कुमार हैं। वहीं सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि एनडीए के घटक दलों में किसी मतभेद नहीं है। पढ़ें पूरी खबर……

मांझी ने बीजेपी को दिखाए अपने तेवर

चिराग पासवान के बाद अब केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी बीजेपी को अप्रत्यक्ष रूप से निशाने पर लिया है। उन्होंने एक काव्यात्मक अंदाज़ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मांझी ने अपनी पोस्ट में कहा- “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगे, परिजन पे असी ना उठाएंगे।” पढ़ें पूरी खबर…….

पवन सिंह को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह को केंद्र सरकार की ओर से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। हाल के दिनों में बढ़ते विवादों और सुरक्षा खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक सितंबर महीने में पवन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…..

नालंदा में भीषण हादसा, 2 की मौत

नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दस्तूरपर मोड़ के पास आज बुधवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। परासी गांव के तीन युवक बाइक से लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: कांग्रेस ने 70 सीटों पर तय किया अपने उम्मीदवारों का नाम, आज CEC की बैठक में लगेगी फाइनल मुहर