Bihar Top News Today 9 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 9 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहार में नौकरियां नहीं मिली लाठियां!
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आज TRE-4 (टीचर्स रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन) के प्रदर्शन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी TRE-5 की परीक्षा भी आयोजित करेगी और वर्तमान में हो रही भर्ती प्रक्रिया पर भी उन्होंने सफाई दी। मंत्री ने बताया कि सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में हजारों शिक्षकों की नियुक्तियां की हैं और आने वाले दिनों में भी इस प्रक्रिया को तेज किया जाएगा।
दोषी को मिली उम्र कैद की सजा
जिले के चर्चित टीपू पाण्डेय हत्याकांड में ठेकेदार गुड्डू गुप्ता उर्फ चंद्र प्रकाश गुप्ता को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है। यह फैसला बगहा के ADJ-4 मानवेन्द्र मिश्र की अदालत ने सुनाया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुड्डू गुप्ता को न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया। टीपू पाण्डेय की हत्या 24 मार्च 1998 को नौरंगिया थाना क्षेत्र के दिल्ली कैंप में हुई थी। इस हत्याकांड को लेकर 27 वर्षों बाद अदालत ने अपना अहम फैसला सुनाया। हत्या के मामले में पहली बार बीपी सिंह और गवाह गुड्डू गुप्ता को दोषी ठहराया गया। यह हत्याकांड एक लंबे समय से रहस्यमय बना हुआ था लेकिन पुलिस के अनुसंधान ने इसे धीरे-धीरे सुलझा लिया।
पप्पू यादव का ऑडियो वायरल
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में सांसद पप्पू यादव अफसर से गाली-गलौज और धमकी देते हुए सुने जा रहे हैं। वायरल क्लिप की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है लेकिन ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
नाबालिग के साथ गैंगरेप
जिले के डेहरी से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां इंद्रपुरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में 13 साल की नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। यह घटना 28 अगस्त 2025 को हुई थी जब पीड़ित बच्ची निजी विद्यालय के हॉस्टल में रह रही थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से सभी आरोपी हॉस्टल के कर्मचारी हैं।
26 एजेंडे पर लगाई मुहर
मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठक में कई अहम योजनाओं को स्वीकृति दी गई। राज्य के विकास और जनता की भलाई के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी। इन योजनाओं में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाने मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का समावेश है।
लालू ने किया पिंडदान
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गयाजी पहुंचे। खबरों के मुताबिक लालू यादव अपने पितरों को पिंडदान भी किया और इस धार्मिक अनुष्ठान में उनके साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव
लालू यादव, राबड़ी देवी, उनकी पत्नी और बेटी गयाजी में मौजूद रहे।
सड़कों पर डायल-112 के ड्राइवर
पटना में मंगलवार को डायल-112 के ड्राइवर सड़क पर उतर आए। उन्होंने गर्दनीबाग से लेकर कारगिल चौक तक एक मार्च किया जिसमें पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। मार्च के दौरान उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर बिहार सरकार होश में आओ और बिहार सरकार शर्म करो जैसे नारे लगाए। यह विरोध प्रदर्शन पिछले नौ दिनों से जारी हड़ताल का हिस्सा था जिसमें पूरे बिहार से पूर्व सैनिकों ने समर्थन दिखाया।
छोटे भाई के क्षेत्र में बड़े भाई का दौरा
राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव लगातार बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। मंगलवार को वह अपने छोटे भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की और स्थिति का जायजा लिया। तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा यहां के लोग मदद की उम्मीद लिए हमारे पास आए हैं लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। हम यहां बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन और अन्य जरूरी सामग्री बांटने आए हैं साथ ही हमारे साथ डॉक्टरों की एक टीम भी पहुंची है ताकि बाढ़ प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बेगूसराय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी (सीओ) और डेटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। दोनों से दो लाख रुपये रिश्वत की रकम बरामद की गई है।
नेताजी की बिगड़े बोल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर के गोपालपुर क्षेत्र में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरजेडी के नेताओं पर भी तंज कसा और कहा कि वे टिकट के लिए वोट मांगने की कवायद कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें