BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 21 जून को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

महागठबंधन का बिहार बंद कल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचेंगे. राहुल गांधी राजधानी पटना में 9 जुलाई को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन के बिहार बंद मार्च का नेतृत्व करने करेंगे. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत घटक दल के कई नेता मौजूद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर…..

बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी

बिहार में चुनावी बहार है. प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार लगातार कई बड़े फैसले ले रहे हैं. आज मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक हुई. कैबिनेट मीटिंग में 43 एजेंडों पर मुहर लगी. जिसमें एक फैसला यह भी लिया गया कि बिहार में युवा आयोग का गठन होगा. कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर….

उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी सांसद ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि, कल, दिनांक 07/07/2025 को संध्या 7:25 से 7:36 के बीच, मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल पर फिर से तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए. पढ़ें पूरी खबर…..

400 लोगों के खिलाफ FIR

पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव आज 8 जुलाई मंगलवार को कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर हालिया उपद्रव को लेकर प्रशासन और स्थानीय नेताओं पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि, 400 अज्ञात लोगों पर एफआईआर कर देना गलत है, असली चूक प्रशासन की थी. पढ़ें पूरी खबर….

‘प्रधानमंत्री को दे देना चाहिए इस्तीफा’

प्रशांत किशोर ने भी महागठबंधन की मांगों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि, वोटर लिस्ट का जो संशोधन किया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है, जिस वोटर लिस्ट के आधार पर पिछले लोकसभा चुनाव हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने गए, अगर वही सूची गलत है तो फिर प्रधानमंत्री को इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर….

गोपाल खेमका हत्याकांड का हुआ खुलासा

पटना में बहुचर्चीत कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, अशोक साहू के द्वारा ही शूटर को गोपाल खेमका के बारे में सभी जानकारी दी गई थी. उमेश यादव को रेकी के लिए ख़ुद सभी जानकारी अशोक साहू ने दिया था. अगले दिन कालाकांकर थाना के पास 3.5 लाख रुपया उमेश यादव को दिया गया. वहीं, घटना से पहले 50 हजार दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर…..

पटना में हथियार सप्लायर का एनकाउंटर

गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना पुलिस ने आज एक अपराधी का एनकाउंटर कर दिया. पुलिस ने पटना सिटी के मालसलामी इलाके में अहले सुबह राजा नाम के एक हथियार सप्लायर का एनकाउंटर कर दिया. कहा जा रहा है कि इसी ने चार जुलाई को पटना में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर को हथियार मुहैया कराया था. पढ़ें पूरी खबर….

बिहार में महिलाओं के लिए लागू हुआ डोमिसाइल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. आज कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बिहार की रहने वाली महिलाओं को 35% आरक्षण सरकारी नौकरी में दी जाएगी. इस निर्णय में सबसे बड़ी बात यह है कि सभी वर्ग की महिलाओं को इस आरक्षण का लाभ मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर……

बार बालाओं के साथ थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल

बिहार के गयाजी ज़िले में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में गया शहर के एससी-एसटी थाने के प्रभारी मुकेश कुमार बार बालाओं के साथ मंच पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए गया एसएसपी ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘बेरोजगार ही रहेगा बिहार का युवा’, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बताया आयोग के गठन होने से किसे मिलेगी नौकरी