Bihar Train Accident: बिहार में आज मंगलवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। दरअसल भोजपुर में उदवंतनगर के पास आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन एक रोटावेटर से टकरा गई। घटना सुबह लगभग 7:54 बजे हुई, जब ट्रेन आरा स्टेशन से सासाराम की ओर जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन आरा से सुबह 7:44 बजे रवाना हुई थी। लगभग 10 मिनट बाद स्टेशन मास्टर गड़हनी को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ट्रेन ट्रैक पर किसी वाहन से टकरा गई है। हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी की ट्रेन को मौके पर रोकना पड़ा। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागते नजर आए। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि रेलवे ट्रैक के इतने पास रोटावेटर (कृषि यंत्र) कैसे पहुंच गया। क्या यह सिर्फ एक लापरवाही थी या फिर कोई बड़ी साजिश?

फिलहाल रेलवे और स्थानीय प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है। ट्रैक पर रोटावेटर आने के पीछे की असल वजह अभी पर्दे में है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट: पहले 3,500 का भरवाया डीजल, फिर हथियार का भय दिखाकर लूटे लाखों रुपए, मोबाइल भी छीना