पटना। बिहार से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में चल रहे विकास कार्यों की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। रेलवे ने 29 नवंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक कई ट्रेनों के रद्दीकरण और रूट डायवर्शन की घोषणा की है। यह फैसला झांसी जंक्शन पर ट्रैक डबलिंग और सिग्नलिंग अपग्रेडेशन के चलते लिया गया है।

रक्सौल-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रद्द

रेलवे के मुताबिक रक्सौल-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05559/05560) पूरी तरह से रद्द रहेगी। रक्सौल से 29 नवंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक ट्रेन संख्या 05559 नहीं चलेगी। वहीं उधना से 30 नवंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक 05560 का परिचालन रद्द रहेगा। यह ट्रेन मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए एक अहम कड़ी है ऐसे में त्योहारों के दौरान इसकी अनुपस्थिति यात्रियों को परेशानी में डाल सकती है। रेलवे ने सलाह दी है कि यात्री लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस या अन्य वैकल्पिक ट्रेनों से सफर की योजना बनाएं।

कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया है— दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल (09466/09465) अब झांसी होकर नहीं चलेगी। दरभंगा से चलने वाली 09466 ट्रेन 1 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक कानपुर सेंट्रल–इटावा–ग्वालियर–गुना होकर जाएगी। वहीं रिटर्न ट्रेन 09465 (अहमदाबाद-दरभंगा) 28 नवंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक इसी वैकल्पिक रूट से चलेगी। इसके अलावा ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस (11123/11124) और स्पेशल (04137/04138) ट्रेनों का रूट भी झांसी की बजाय इटावा–ग्वालियर कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन बदलावों से यात्रा में लगभग 1 से 2 घंटे की देरी हो सकती है हालांकि सभी स्टॉपेज पहले जैसे ही रहेंगे।

त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिलेगी चुनौती

त्योहारी भीड़ के बीच यह निर्णय यात्रियों के लिए असुविधा पैदा कर सकता है लेकिन रेलवे का कहना है कि यह कदम लंबे समय के लिए लाभदायक होगा। झांसी जंक्शन पर हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य पूरे होने के बाद रेल संचालन और भी सुगम हो जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन का स्टेटस चेक करें और जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें।