Gaya Rail Engine Derailed: ये बिहार है भैया.. यहां कुछ भी असंभव नहीं है। बिहार (Bihar) में खेत में पुल और अस्पताल बनने के बाद अब खेतों में ट्रेन के दौड़नने का मामला सामने आया है। मामला बिहार के धार्मिक नगरी गया का है। खेतों में ट्रेन इंजन के दौड़ने का (Gaya Rail Engine Accident) वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर खेत में काफी दूर तर चलता गया। पटरी से उतरने के कारण इंजन के पहिए मिट्टी में धंस गए।

कंगना रनौत अपने लुक से करती थीं बेहद नफरत, वीडियो शेयर कर महिलाओं को दिया ये खास मैसेज

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम की है। घटना गया किउल रेलखंड के वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप हुई।

लाइव रिकॉर्डिंग पर फंसी रही बात, एक बार फिर 3 घंटे के तनाव के बाद भी नहीं हुई ममता बनर्जी और डॉक्टरों की बैठक – Mamata Banerjee 

जानकारी के अनुसार लोको पायलट इंजन को लेकर लूप लाइन से गया की ओर जा रहे थे कि अचानक इंजन उनके नियंत्रण से बाहर हो गया और खेत मे उतर गया। हालांकि रेल इंजन के साथ कोई और बोगी नहीं था और घटना में लोको पायलट सुरक्षित रहा। इस घटना के कुछ ही देर बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचे।

नितिन गडकरी का बड़ा दावा- प्रधानमंत्री के लिए मिला था ऑफर, विपक्षी नेता ने दिया था सपोर्ट, BJP में मची सनसनी- Nitin Gadkari

लवे का राहत व बचाव दल भी मौके पर पहुंचा और रेल इंजन को वापस रेल ट्रैक पर लाने की जुगाड़ में जुट गए। इस दुर्घटना में केवल रेल पटरी व रेल इंजन को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते शुक्रवार (13 सितंबर) की दोपहर की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

कोलकाता रेप केस में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार; इन आरोपों में CBI ने लिया एक्शन, एक पुलिस अफसर भी गिरफ्त में- Sandeep Ghosh Arrested

दो हिस्सों में बंट गई मालगाड़ी

वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। एक हिस्सा कुछ दूर तक चला गया। तुरंत इसकी जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी। वहीं, घटना के बाद काफी देर तक दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी फतेहपुर स्टेशन पर खड़ी रही। मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी।

Karan Dev Kamboj: हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज कांग्रेस में हुए शामिल, सीएम सैनी से हाथ मिलान से कर दिया था इंकार- Haryana Assembly Elections 2024

हादसे के कारणों की जांच के आदेश

घटना के संबंध में एक प्रत्याशी ने बताया कि इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था जो अचानक अनियंत्रित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक इंजन को पटरी पर लाने का काम जारी था। इस घटना के कारण रेल यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। हालांकि, वज़ीरगंज स्टेशन प्रबंधक से संपर्क नहीं हो पाया है। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।रेल इंजन के खेत में उतरने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि जिस वक्त इंजन बेपटरी होकर खेत में पहुंचा, उस वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण एक बड़ा हादसा हादसा टल गया।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H