Bihar TRE 4 Bharti 2025: बिहार में चुनावी साल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस चुनावी साल में कई बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. इसी बीच एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कड़ा निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना कर रिपोर्ट बनायी जाए.

सीएम नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट करते हुए कहा- ”हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए. राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा.”

Bihar TRE 4 Bharti 2025: महिलाओं को 35% आरक्षण

बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार ने TRE-1,2 और 3 की परीक्षा ले चुकी है. हाल के दिनों में बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. वहीं नीतीश सरकार ने स्पष्ट किया है कि 35% आरक्षण में अब बाहरी महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा, बल्कि बिहार की महिलाओं को ही 35 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.

Bihar TRE 4 Bharti 2025: 5 साल में एक करोड़ नौकरी

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने की कोशिश में है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर फिर से जनता उन्हें मौका देती है तो 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़े- Bihar News: केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘चुनाव में सभी लोग महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को बूथों पर लाठी से मारकर भगाने का काम करेंगे’