पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तैयारियों और सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो चुका है और गठबंधन पूरी ताकत और उत्साह के साथ चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है।
सुशासन और विकास के मंत्र से NDA फिर रचेगा इतिहास
पत्रकारों से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि NDA ने जिस तरह से सुशासन का मंत्र दिया है और बिहार ने विकास की नई ऊंचाई और गति देखी है, उससे स्पष्ट है कि जनता का विश्वास हमारे साथ है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा के नेतृत्व में NDA इस बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए की एकजुटता और नीति-निर्णयों की स्पष्टता, विपक्ष की अंदरूनी खींचतान पर भारी पड़ेगी।
महागठबंधन पर टिप्पणी से किया इनकार
जब उनसे महागठबंधन के सीट शेयरिंग और संभावित अंतर्विरोधों पर सवाल किया गया तो शेखावत ने साफ कहा कि जहां तक महागठबंधन का सवाल है, मुझे लगता है कि मुझे उनके आंतरिक मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- ‘RJD से मिला ऑफर ठुकराया’, टिकट कटते ही बागी हुए CM नीतीश के लाडले विधायक गोपाल मंडल, कर दिया ये बड़ा ऐलान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें