पटना | बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर विभाग की प्रमुख उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि अगले साल से पूरे बिहार में कहीं भी कूड़े का ढेर नजर नहीं आएगा। मंत्री के साथ विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा उत्सव मनाया जा रहा है और बिहार में इसे 17 सितंबर से 29 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 751 करोड़ रुपये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर खर्च किए गए हैं। उन्होंने दावा किया बिहार को कूड़े के ढेर से मुक्त किया जाएगा। आने वाले साल में आपको कहीं भी कूड़े का अंबार नहीं दिखेगा।
पटना और बिहार के शहरों की स्थिति
स्वच्छता सर्वेक्षण की बात करें तो मंत्री ने बताया कि पटना को देशभर में 21वां स्थान मिला है। गंगा किनारे बसे शहरों की रैंकिंग में पटना को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। GFS सर्टिफिकेशन के तहत पटना और गया को 3 स्टार जबकि भागलपुर और सुपौल को 1 स्टार मिला है।
जलापूर्ति और सीवरेज की स्थिति
मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि 2011 में सिर्फ 3.26 लाख घरों में जलापूर्ति थी जबकि अब यह आंकड़ा बढ़कर 24.98 लाख घरों तक पहुंच गया है। गंगा किनारे के 24 शहरों में से 22 में STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित किए जा चुके हैं। नमामि गंगे योजना के तहत 38 योजनाएं स्वीकृत जिनमें से 23 पूर्ण हो चुकी हैं।
शवदाहगृह और शहरी आवास योजनाएं
गैस आधारित और विद्युत शवदाहगृह के लिए 41 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिनमें से 7 पूरी हो चुकी हैं। शहरी गरीबों के लिए आवास योजना के तहत बिहार को सबसे अधिक लाभ मिला है। पटना जल्द बनेगा मेट्रो युक्त शहर प्रेस कांफ्रेंस के अंत में मंत्री ने कहा इस माह के अंत तक पटना मेट्रो युक्त शहर बन जाएगा। इसके साथ ही बिहार की राजधानी शहरी परिवहन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें