कुंदन कुमार, पटना. बिहार विधान परिषद् के 210वें सत्र का आज विधिवत समापन हो गया। इस सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित हुईं और सदन में विभिन्न विधायी कार्यों के साथ-साथ जनहित के मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई।

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि इस सत्र में अल्पसूचित प्रश्नों की 152 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 124 स्वीकृत होकर विभागों को भेजी गईं। तारांकित प्रश्नों की 362 सूचनाएं आईं, जिनमें से 298 स्वीकृत हुईं और 150 को कार्यसूची पर लाया गया। ध्यानाकर्षण की 72 में से 26 सूचनाएं सदन के कार्यक्रम पर स्वीकृत की गईं।

ये भी पढ़ें- लालू परिवार में आई दरार? तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पार्टी और परिजनों को किया अनफॉलो, ले सकते हैं बड़ा फैसला

शून्यकाल में 40 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से 39 स्वीकृत हुईं और समिति को भेजी गईं। निवेदन की कुल 95 सूचनाएं आईं, जिनमें से 87 स्वीकृत कर निवेदन समिति को सौंपा गया।

इस सत्र में कुल 13 विधेयक पारित किए गए, जिनमें बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक, बिहार जीएसटी संशोधन, गिग कामगारों से संबंधित विधेयक और जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक प्रमुख रहे।

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: तेजस्वी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पुतला