पटना। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने लगी है। 10 अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन के आज चौथे दिन तक राज्य भर में कुल दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती की जा चुकी है।

अब तक सिर्फ दो नामांकन

अब तक जिन दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है उनमें राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के वीरेंद्र कुमार शामिल हैं, जिन्होंने मुजफ्फरपुर जिले की कांति सीट से नामांकन दाखिल किया है। वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सारण जिले की मढ़ौरा सीट से नामांकन किया है। दोनों नामांकन 10 अक्टूबर को दर्ज किए गए थे।

17 अक्टूबर तक चलेगा नामांकन

चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। 18 अक्टूबर को स्क्रूटनी (जांच) होगी और 20 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है। पटना जिले की सभी 14 विधानसभा सीटों पर नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जा सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग अनुमंडल कार्यालयों को नामांकन केंद्र बनाया गया है।

8.5 लाख कर्मियों की तैनाती

चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए आयोग ने 8.5 लाख से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और सभी जिलों में निगरानी टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड, और स्पेशल डिपार्टमेंट्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

आचार संहिता के बाद अब तक की जब्ती

राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक की गई जब्ती का कुल आंकड़ा 2087.17 लाख (20.87 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है। ये कार्रवाई मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों पर रोक लगाने के लिए की जा रही है। मुख्य जब्ती इस प्रकार है (लाख में): नकद राशि 60.605 , शराब 928.997, ड्रग्स/नशीले पदार्थ 371.446, कीमती धातु 278.813, फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं 447.306 जब्त की गई है। इसके अलावा आचार संहिता लागू होने से पहले की जब्ती की कुल राशि 147.81 लाख रुपये रही थी।

हथियार, कारतूस और विस्फोटक भी जब्त

चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक राज्य भर से 154 अवैध हथियार, 819 कारतूस और 3 विस्फोटक जब्त किए जा चुके हैं। 12 अवैध हथियार निर्माण केंद्रों पर छापेमारी की गई है। अब तक 31,758 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं और 659 लाइसेंस रद्द कर हथियार जब्त किए गए हैं।

पारदर्शी चुनाव के लिए प्रशासन अलर्ट

बिहार में निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, आबकारी, आयकर, नारकोटिक्स, सीमा शुल्क सहित सभी एजेंसियों को एकजुट किया गया है। सभी जिलों को सख्त निर्देश हैं कि शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें ताकि मतदाता बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।