कुंदन कुमार, पटना। Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। बता दें कि पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिथिलांचल, कोसी और मुंगेर डिवीजन की कई ऐसी सीटें हैं, जिस पर इस बार लोगों की नजर बनी हुई है। बता दें कि शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया मतदान
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अपनी पत्नी के साथ वोटिंग करने के लिए पटना के मिलर स्कूल में बने बूथ केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान केंद्र पर जाकर वोट करने की अपील की। बता दें कि नितिन नवीन बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं।
मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मतदान करने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चन कर आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में वीणा देवी ने कहा, “हमने भगवान के दर्शन किए हैं, हमारी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और वोट करें, किसी से न डरें। हम बस यही कहेंगे कि जैसे हमने शांतिपूर्वक प्रचार किया, वैसे ही शांतिपूर्वक वोट भी करें।”
वहीं, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा, “हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है, मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करूंगा कि आज भाईचारा दिखाएं, पहले मतदान फिर जलपान।”
खबर अपडेट हो रही है…..

