Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार में आज पहले चरण के चुनाव के लिए 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। एक तरफ जहां आज 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, वैशाली जिले से बीजेपी के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर सीतामढ़ी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर महागठबंधन के नेता लगातार एनडीए पर हमलावर हैं।
दरअसल बीते सोमवार को रीगा में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में अमित शाह ने मंच से सुनील कुमार पिंटू को अपना “खास दोस्त” बताते हुए कहा था कि “पिंटू बड़ा आदमी बनेगा।” लेकिन उसी शाम सोशल मीडिया पर पिंटू का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही जिले की राजनीति में हलचल मचा दी है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में एक महिला के साथ पिंटू के कथित रूप से अश्लील दृश्य दिखाए जा रहे हैं। तीन से चार अलग-अलग क्लिप्स तेजी से मोबाइल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल गए हैं। लोग लगातार इन्हें शेयर कर रहे हैं। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- दरभंगा में मतदान के बीच पत्नी संग धरने पर बैठ गए जन सुराज प्रत्याशी आरके मिश्रा, BJP विधायक पर लगाया गंभीर आरोप
वीडियो वायरल होते ही पूरे जिले में राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कांग्रेस और राजद नेताओं ने भाजपा पर चरित्र और नैतिकता को लेकर तीखा हमला बोला है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा “संस्कार और नैतिकता” की बात करती है, लेकिन उसके प्रत्याशी बार-बार विवादों में फंसते हैं। अमित शाह द्वारा पिंटू को अपना “खास दोस्त” कहने के कुछ ही घंटे बाद यह वीडियो सामने आना राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद अब साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। सीतामढ़ी साईबर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की साइबर टीम अब वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वीडियो असली है या एडिटेड।
इस पूरे मामले पर भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने सफाई देते हुए कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह फेक है और इसे एआई तकनीक की मदद से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है और जांच शुरू हो चुकी है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर झूठी अफवाहें फैलाकर भाजपा की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि पुलिस जांच के बाद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब सुनील कुमार का नाम ऐसे विवादों में सामने आया हो।
ये भी पढ़ें- ‘मुझे हो रहा जीत का एहसास’, जारी मतदान के बीच अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

