Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह-सुबह लोग बड़ी संख्या में वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। जारी वोटिंग के बीच वैशाली जिले से एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। जहां RJD नेता केदार प्रसाद यादव भैंस पर चढ़कर वोट देने के लिए रवाना हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जहां आमतौर पर नेता लक्ज़री गाड़ियों में मतदान केंद्र तक जाते हैं, वहीं केदार यादव का यह देसी अंदाज़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांव के लोगों ने उनके इस अंदाज़ पर ठहाके लगाए और कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे। केदार यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘गांव की सच्ची पहचान भैंस और हल से है, आज उसी पहचान के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने निकला हूं। साथ ही उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।’
ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 1 Voting: 121 सीटों पर वोटिंग जारी, चुनाव आयोग ने कुछ इस अंदाज में बढ़ाया मतदाताओं का हौसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

