Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव और अपनी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के साथ सुबह-सुबह मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी बहू राजश्री यादव, बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी मौजूद थीं। लालू यादव अपने परिवार के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

तेजस्वी ने नई सरकार बनाने का किया दावा

मतदान के बाद RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं।” वोट देने के बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर वोटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बदलाव के लिए, नया बिहार बनाने के लिए, विकास के लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य एवं विधि व्यवस्था तथा नौकरी और रोजगार के लिए वोट करिए।

  • 𝐕𝐨𝐭𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐠𝐞
  • 𝐕𝐨𝐭𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐍𝐞𝐰 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫
  • 𝐕𝐨𝐭𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭
  • 𝐕𝐨𝐭𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐉𝐨𝐛𝐬 & 𝐄𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐦𝐞𝐧𝐭

ये चुनाव धर्मयुद्ध है- रोहिणी आचार्य

वहीं, राजद नेता और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एक्स पर अपनी वोटिंग की तस्वीर शेयर की और इस चुनाव को धर्मयुद्ध बताया। रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा- “ये चुनाव धर्मयुद्ध है.. जो जनता नीतीश सरकार के खिलाफ लड़ रही है.. विजय सत्य की होगी।”

साथ ही उन्होंने अपनी एक अन्य पोस्ट में अपने पूरे परिवार के साथ वोटिंग की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- बदलेगा बिहार बदलें सरकार बिहार की जागरूक जनता जनार्दन से करबद्ध अनुरोध है कि बिहार बदलने हेतू राष्ट्रीय जनता दल – महागठबंधन/इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में सक्रियता से , आगे आ कर , बढ़ – चढ़ कर मतदान करें और बिहार में पढाई , दवाई , कमाई , सुनवाई , कार्रवाई के प्रण वाली तेजस्वी सरकार का आना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें- ‘जनता का मूड तय’, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना में किया मतदान, मोकामा सीट को लेकर किया ये बड़ा दावा