Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह-सुबह लोग बड़ी संख्या में वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं।
ललन सिंह ने किया मतदान
जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने पटना स्थित अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, यह लोकतंत्र का महापर्व है और हम सभी को मतदान करना चाहिए, पहले मतदान फिर जलपान। कहीं कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा पेश किया।
14 नवंबर को मिल जाएगा जवाब- ललन सिंह
बातचीत के दौरान ललन सिंह ने पटना की हॉट सीट मोकामा को लेकर भी अपनी राय सामने रखी। उन्होंने कहा कि, कुछ लोग लगातार नरेटिव सेट करने में लगे हुए थे। वो अलग-अलग परसेप्शन बना रहे थे कि जनता किस तरह मतदान करेगी। लेकिन ये जनता तय कर चुकी है कि उसका मूड क्या है और किसे वह अपना प्रतिनिधि बनाएगी। उन्हें जवाब 14 नवंबर को मिल जाएगा, जब परिणाम घोषित होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि, जनता की समझ और उसका फैसला हमेशा सर्वोपरि होता है। हम हमेशा जनता की बात को सम्मान देते हैं। चुनाव में हर मतदाता की राय मायने रखती है और हम उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।
हमेशा से चर्चा में रही है मोकामा सीट
गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा सीट हमेशा से ही बाहुबली और प्रभावशाली उम्मीदवारों के लिए चर्चित रही है। इस बार भी कई बड़े चेहरे मैदान में हैं। जदयू ने यहां से बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो हाल ही में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेले में बंद हैं। वहीं, राजद की ओर से वीणा देवी मैदान में हैं, जो बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं। जबकि जनसुराज की ओर से पीयूष प्रियदर्शी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 1 Voting: पटना में लालू परिवार ने एक साथ डाला वोट, तेजस्वी ने किया नई सरकार बनाने का दावा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

