Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक दूसरे चरण में कुल 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच सीतामढ़ी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने अपने बूथ केंद्र पर जाकर अपना मतदान किया।

लोगों से वोट करने की अपील

मतदान के बाद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि, हमारा लोकतंत्र संदेश देता है कि जनता अपने एक वोट से अपना, अपने बच्चों का और राज्य व देश का भविष्य तय करती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि घरों से निकलें, मतदान करें और अपना व अपने बच्चों का भविष्य तय करें।

वायरल हुआ था अश्लील वीडियो!

आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर सुनील कुमार पिंटू का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक महिला के साथ पिंटू के कथित रूप से अश्लील दृश्य दिखाए जा रहे हैं। तीन से चार अलग-अलग क्लिप्स तेजी से मोबाइल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल गए हैं। लोग लगातार इन्हें शेयर कर रहे हैं, जिसे लेकर महागठबंधन के नेता लगातार एनडीए पर हमलावर थे।

हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: नवादा में दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया