Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। इस चरण में कई बड़े नेताओं और तीन बड़े दलों के प्रदेश अध्यक्षों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को सामने आएंगे।

3 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 सहायक बूथ भी हैं।

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी सबकी नजर-

धमदाहा (पूर्णिया): जेडीयू और मंत्री लेसी सिंह का गढ़, महागठबंधन की चुनौती का प्रतिनिधित्व।
कदवा (कटिहार): कांग्रेस के मजबूत मुस्लिम नेतृत्व की सीट, सीमांचल में मुस्लिम-यादव एकजुटता का संकेत।
कहलगांव (भागलपुर): राजद और कांग्रेस के बीच पुराना संघर्ष।
सुल्तानगंज (भागलपुर): जेडीयू की अर्ध-शहरी पकड़, आरजेडी शहरी मतदाताओं में सेंध लगाने की कोशिश।
रामगढ़ (कैमूर): राजद के सुधाकर सिंह की सीट, यादव ग्रामीण आधार की कसौटी।
गोविंदगंज (पूर्वी चंपारण): 2020 में बीजेपी की बड़ी जीत, अब कांग्रेस पुरानी पकड़ दोबारा चाहती है.
जोकीहाट (अररिया): राजद और AIMIM के बीच मुस्लिम वोटों की जंग।
रूपौली (पूर्णिया): दलबदल और व्यक्तिगत निष्ठा के कारण चर्चा में, यह तय करेगी कि मतदाता नेताओं या पार्टी के प्रति वफादार हैं।
नवादा (नवादा): राजद की विभा देवी की सीट, ग्रामीण प्रभाव का प्रतीक।
चकई (जमुई): निर्दलीय सुमित सिंह की करीबी जीत, जेडीयू गठबंधन के साथ चुनौती।
दिनारा (रोहतास): करीबी मुकाबला, सत्ता-विरोधी लहर की सूरत में निर्णायक।
नबीनगर (औरंगाबाद): राजद की मजबूत स्थिति, जेडीयू के घटते प्रभाव संकेत।
इमामगंज (गया): जीतन राम मांझी की उपस्थिति से एनडीए के लिए हाई-प्रोफाइल सीट।
बाराचट्टी (गया): मांझी की पार्टी की पकड़ का परीक्षण।

इन सीटों पर होगा मतदान

दूसरे चरण में मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (अनुसूचित जाति), फारबिसगंज, अररिया, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर, गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शिवहर, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी,जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बैसी, कसबा, बनमनखी (अ.जा.), रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोरहा, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, रामगढ, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, चेनारी, सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र, बोधगया, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अत्रि, वजीरगंज, रजौली, हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलिगंज, सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकई सीटों पर मतदान होना है।

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले चिरैया में सियासी बवाल, बीजेपी विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता का पैसे बांटने वाला वीडियो वायरल, केस दर्ज