Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 3 बजे तक दूसरे चरण में कुल 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। दूसरे चरण के लिए जारी बंपर वोटिंग के बीच दानापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने राजद को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राजद को 25 सीटें मिल जाएं तो बड़ी बात- रामकृपाल यादव
राम कृपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, बिहार में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। पिछला चुनाव शांतिपूर्ण रहा था और आज का चुनाव भी शांतिपूर्ण रहेगा। इस बार भी रिकॉर्ड मतदान होगा। अगर वे (राजद) 20-25 सीटें भी जीत जाएं, तो बहुत होगा।
मांझी ने 160 सीटें जीतने का किया दावा
वहीं, गयाजी के महकार में वोट देने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि, महागठबंधन की सरकार की संभावना दूर-दूर तक नहीं है। मांझी ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को एनडीए को कम से कम 160 सीटों पर NDA की जीत तय है। नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार की वापसी सभी की पहली पसंद है।
वहीं, तेजस्वी यादव के सरकार बनाने के दावे पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, वह (तेजस्वी) ख्याली पुलाव बना रहे हैं और हर चीज में कमाई की तलाश कर रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

