Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। हालांकि मतदान के शुरू होने के साथ ही कुछ जगहों से ईवीएम मशीन के खराब होने की खबरें सामने आई हैं, जिसकी वजह से अभी उन बूथ केंद्रों पर मतदान शुरू नहीं हो सका है।

पूर्णिया, किशनगंज और सीतामढ़ी में EVM खराब

पूर्णिया सदर विधानसभा के बूथ संख्या 89 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। इसके अलावा किशनगंज शहर के रूईधासा बूथ संख्या 329 और सीतामढ़ी बूथ संख्या 293 की भी EVM खराब हो गई है, जिसकी वजह से इन बूथ केंद्रों पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। सुबह-सुबह वोटिंग करने पहुंचे मतदाता कतार में खड़े हैं।

3 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में कुल 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 041 पुरुष और 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11 सहायक बूथ भी हैं।

पहले चरण में हुई थी 65.08 फीसदी वोटिंग

बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण में आजादी के बाद सर्वाधिक 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। पहले चरण में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया था। पहले चरण में कुल मतदान प्रतिशत 65.08 फीसदी रहा। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 जबकि पुरुषों का 61.56 फीसद रहा। मीनापुर सीट पर सबसे ज्यादा 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: रोहतास के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू, बूथ पर लगी लंबी कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम