अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस बीच जिले के नोखा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी अपने वाहन पर जनता दल यूनाइटेड का झंडा लगाकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम एक बूथ से दूसरे बूथ का चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। दावा है कि वायरल वीडियो नोखा विधानसभा क्षेत्र से आज यानी वोटिंग के दिन 11 नवंबर दिन मंगलवार का है और तस्वीर में वाहन संख्या बीआर 24 पीए 4901 पर जदयू का झंडा साफ तौर से देखा जा सकता है।
आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
वहीं वायरल वीडियो की बात करें तो जदयू नेता नागेंद्र चंद्रवंशी का कृत्य आचार संहिता उल्लंघन के अंतर्गत आता है। हैरानी की बात है कि मतदान के दिन एक प्रत्याशी द्वारा वाहन पर पार्टी का झंडा लगाकर घूमने के बाद भी अब तक निर्वाचन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: शिवहर में वोटिंग को प्रभावित करने की कोशिश, पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

