Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक दूसरे चरण में कुल 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच अरवल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बूथ संख्या 189 पर एक मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

कल्याणपुर के थे मृतक मतदान कर्मी

अरवल विधानसभा के बूथ संख्या 189 उर्दू कन्या विद्यालय मनेरी बीघा में मतदान करते समय एक मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान शिक्षक अरविंद कुमार के रूप में की गई है, जो बंसी कल्याणपुर गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि विधानसभा में मतदान कर्मी के रूप में तैनात किया गया था।

मतदान कर्मी की मौत के बाद मौके पर मुख्यालय डीएसपी ने पहुंचकर इस घटना की पुष्टि की है। उनके शव को सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, इस घटना के उपरांत मनेरी विद्यालय बूथ संख्या 189 पर मतदान जारी है और उनके जगह पर कर्मचारियों को भी तैनात कर दिए गया है।

ये भी पढ़ें- ’14 नवंबर CM पद की शपथ लेंगे नीतीश’, दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच अचानक जदयू कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री