Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही लोग वोट करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पर पहुंच रहे हैं। सुबह 11 बजे तक दूसरे चरण में कुल 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मतदान को लेकर बड़ा दावा किया है।

65% से अधिक मतदान के साथ बनेगा नया रिकॉर्ड- पीके

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में द्वितीय चरण के मतदान पर कहा कि, बिहार के मतदाताओं ने प्रथम चरण में दिखाया है कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा मतदान हुआ। आज चुनाव आयोग का जो आंकड़ा (सुबह 9 बजे) आया है, उसके अनुसार प्रथम चरण से भी ज्यादा मतदान हो रहा है। मुझे विश्वास है कि आज 65% से ज्यादा लोग मतदान करेंगे और नया रिकॉर्ड बनेगा।

पीके ने कहा कि, ये मतदान बिहार में बेहतरी के लिए है, बिहार में बदलाव के लिए है। 14 तारीख के बाद बिहार में ऐसी व्यवस्था बने कि बिहार के किसी युवा को 10-12 हजार के लिए बिहार को छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़े। इस बात के लिए मतदान हो रहा है, जो लोग चुनाव में शामिल होते हैं उनके आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं। लेकिन हम लोग लोकतंत्र में भरोसा करने वाले लोग हैं। हम लोगों का विश्वास है कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो जाएगा।

पहले चरण में हुई थी 65.08 फीसदी वोटिंग

बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण में आजादी के बाद सर्वाधिक 65 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। पहले चरण में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया था। पहले चरण में कुल मतदान प्रतिशत 65.08 फीसदी रहा। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.04 जबकि पुरुषों का 61.56 फीसद रहा। मीनापुर सीट पर सबसे ज्यादा 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Phase 2 Voting: ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, पत्नी और बेटे ने भी किया मतदान