Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 3 बजे तक दूसरे चरण में कुल 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम 6 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। दूसरे चरण के लिए जारी बंपर वोटिंग पर राजद नेता और महागठबंधन में सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बंपर वोटिंग देख गदगद हुए तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि, दूसरी चरण में जारी बंपर वोटिंग से उनका मन गदगद है। उन्होंने लोगों से बिना वोट दिए बूथ से घर नहीं जाने की सलाह दी है। तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा- मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है। हर जगह से बम्पर वोटिंग की ख़बर आ रही है। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा, व्यापारी, किसान, हर जाति, हर वर्ग बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। ये क्रम रुके नहीं, ये कदम थमें नहीं।
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा- मैं करबद्ध होकर सभी बिहारवासियों से अपील करता हूं कि मतदान स्थल पर जाकर जरूर अपने मत का प्रयोग करें, आपके उंगली की नीली स्याही आपके भविष्य को स्वर्णिम बनाने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि, आपका दबाया हुआ एक बटन अगले पांच सालों के आपकी शक्ति, सुरक्षा, समृद्धि, शांति और भविष्य को तय करेगा। इसलिए निकलिए घर से, वोट डालिये अपने बिहार के लिए, एक सही सरकार के लिए। जय हिन्द, जय बिहार!
दोपहर 3 बजे तक 20 जिलों का मतदान प्रतिशत
अररिया 59.80 %
अरवल 58.26 %
औरंगाबाद 60.59 %
बांका 63.03 %
भागलपुर 58.37 %
गयाजी 62.74 %
जहानाबाद 58.72 %
जमुई 63.33 %
कैमूर 62.26 %
कटिहार 63.80 %
किशनगंज 66.10 %
मधुबनी 55.53 %
नवादा 53.17 %
पश्चिमी चंपारण 61.99 %
पूर्णिया 64.22 %
पूर्वी चंपारण 61.92 %
रोहतास 55.92 %
शिवहर 61.85%
सीतामढ़ी 58.32 %
सुपौल 62.06 %
14 नवंबर को आएगा परिणाम
बता दें कि पहले चरण में बंपर वोटिंग होने के बाद अब दूसरे चरण में मतदाता रिकॉर्ड वोटिंग की ओर बढ़ रहे हैं। बंपर मतदान को लेकर सत्ता दल और विपक्ष दोनों ही दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। ऐसे में अब तो 14 नवंबर को आने वाला परिणाम ही यह बतलाएगा की बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

