पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना तेज़ी से जारी है और ताजा अपडेट के मुताबिक 201 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें NDA ने बढ़त बनाए रखते हुए मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। शुरुआती राउंड में मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एक बार फिर तारापुर सीट से आगे चल रहे हैं, जिससे NDA खेमे में उत्साह बढ़ा है।

कई दिग्गज मंत्री बढ़त में, कुछ को कड़ी चुनौती

लखीसराय से विजय सिन्हा, बांकीपुर से मंत्री नितिन नवीन, सीवान से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, धमनाहा से मंत्री लेसी सिंह और सरायगंज से जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी शुरुआती रुझानों में आगे दिख रहे हैं। हालांकि, सीवान से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शुरुआती रुझानों में पिछड़ते नजर आए हैं, जिससे वहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

29 मंत्रियों का आज ही होगा भविष्य तय

आज के नतीजों के साथ ही बिहार सरकार के 36 में से 29 मंत्रियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। इनमें BJP के 16 और JDU के 13 मंत्री शामिल हैं। माना जा रहा है कि दोपहर तक ज्यादातर मंत्रियों की जीत-हार की तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया कि हम 2010 से भी बड़ी जीत दर्ज करेंगे। NDA 200 से ज्यादा सीटें हासिल करने जा रहा है।

मंत्रियों की सीटों पर ताजा स्थिति

बांकीपुर – मंत्री नितिन नवीन आगे

तारापुर – सम्राट चौधरी आगे

लखीसराय – विजय सिन्हा आगे

सीवान – स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पीछे

बेतिया – पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी आगे

धमदाहा – मंत्री लेसी सिंह आगे

सरायगंज – जेडीयू के विजय कुमार चौधरी आगे

मतगणना आगे बढ़ने के साथ ही राज्य के राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। दोपहर तक बिहार की भावी सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।