Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। मतगणना शुरू होने के साथ ही अब रुझान सामने आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने महागठबंधन पर तगड़ा बढ़त बनाते हुए दिख रही है। सुबह 9 बजे से रुझानों के अनुसार एनडीए अभी 136 सीटों पर आगे है। महागठबंधन 69 सीटों पर आगे है। वहीं अन्य के खाते में 5 सीटें आती दिख रही हैं। बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है।

मजफ्फरपुर में एनडीए का दबदबा

मुजफ्फरपुर के 11 विधानसभा सीटों के नतीजों के रुझान आने लगे हैं। मुजफ्फरपुर की ज्यादातर सीटों पर एनडीए आगे है।चुनाव आयोग के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की 11 सीटों पर एनडीए का दबदबा है।

BJP- 5
RJD- 2
JDU- 1
IND-1
LJP-2

कौन कहां से चल रहा आगे

  • मीनापुर– अजय कुमार आगे
  • महुआ से तेज प्रताप यादव एक बार फिर से पीछे हो गए हैं। वहां एलजेपी उम्मीदवार संजय सिंह आगे चल रहे हैं।
  • मोकामा–अनंत सिंह
  • फुलवारी– श्याम रजक सिह
  • मसौड़ी–अरूण मांझी आगे
  • दरभंगा सदर से संजय सरावगी आगे
  • हिसुआ से भाजपा के अनिल सिंह आगे
  • बरुराज विधानसभा सीट से बीजेपी के अरुण कुमार सिंह आगे
  • मीनापुर विधानसभा सीट से जेडीयू के अजय कुमार आगे
  • बेतिया से रेनू देवी आगे
  • राजनगर से सुजीत कुमार आगे
  • औरई से रमा निषाद आगे
  • बारूराज से अरूण कुमार सिंह आगे
  • साहिबगंज से राजू सिंह आगे
  • ढाका विधान सभा से पहले राउंड में बीजेपी के पवन जयसवाल आगे
  • बनियापुर केदार सिंह भाजपा आगे
  • कटिहार सदर से बीजेपी 4200 तारकिशोर प्रसाद आगे
  • रघुनाथपुर विधानसभा सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आगे

ये भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: महुआ से तेज प्रताप यादव आगे, चिराग की पार्टी का बुरा हाल, छपरा से खेसारी लाल यादव ने बढ़ाई बढ़त