Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। दोपहर तक साफ हो जाएगा कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है या फिर बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और तेजस्वी यादव सत्ता संभालेंगे। साथ ही उपचुनाव की आठ सीटों पर भी मतगणना शुरू हो गई है।

NDA ने लगाई सेंचुरी

मतगणना शुरू होने के साथ ही अब रुझान सामने आने लगे हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने अब महागठबंधन पर बढ़त बनाते हुए दिख रही है। सुबह 9 बजे से रुझानों के अनुसार एनडीए अभी 124 सीटों पर आगे है। महागठबंधन 68 सीटों पर आगे है। जनसुराज पार्टी 2 सीटों पर आगे है। बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है।

कौन कहां से आगे और पीछे?

काराकाट सीट से ज्योति सिंह पीछे
चिराग पासवान की पार्टी का बुरा हाल
महुआ से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं
लखीसराय से बीजेपी के विजय सिन्हा आगे
गया टाउन से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे
मनेर से RJD के भाई वीरेंद्र आगे
छपरा से खेसारी लाल यादव आगे
तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आगे
दानापुर से रीतलाल यादव आगे
रघुनाथपुर से ओसामा शहाब आगे

कटिहार से महागठबंधन के लिए अच्छी खबर

1- कटिहार से VIP सौरव अग्रवाल आगे
2- मनिहारी JDU सौरभ सुमन आगे
3- बरारी से JDU विजय सिंह निषाद आगे
4- कदवा से कांग्रेस के सकील अहमद खान आगे
5- प्राणपुर बीजेपी से निशा सिंह आगे
6- कोढ़ा से कांग्रेस के पूनम पासवान आगे
7- बलरामपुर से माले CPIML आगे

कटिहार की सात विधानसभा सीटों में NDA को तीन और महागठबंधन को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव Result Live: पोस्टल बैलेट में एनडीए को बढ़त, खुलने लगीं EVM, 94 सीटों पर NDA और 66 सीटों पर महागठबंधन आगे