Bihar Vidhan Sabha Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 का फाइनल मुकाबला आज 14 नवंबर को खेला जाना है। आज यह तय होगा की क्या एक बार फिर से प्रदेश में नीतीश कुमार अपना पांचवां कार्यकाल पक्का करेंगे या फिर बिहार की जनता महगाठबंधन के हाथ सत्ता की चाबी सौंपती है? बिहार चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी। उसके बाद सुहह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी। बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में एजेंसियों ने NDA को पूर्ण बहुमत का दावा किया है। वहीं अब इग्जैक्ट पोल का इंतजार है।
सीएम आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
बिहार चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में BMP-1 के जवानों को तैनात किया गया है। आवस के बाहर गोरखा बटालियन को तैनात किया गया है।
बीजेपी ने अपने नेताओं को दिया ये निर्देश
बिहार रिजल्ट से पहले भाजपा ने अपने नेताओं को अति उत्साह से बचने का निर्देश दिया है। बीजेपी के टॉप नेताओं ने अपने सभी नेताओं और पार्टी के अन्य लोगों को जश्न में अति न करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं, पार्टी मुख्यालय में सिंपल समारोहों होने की संभावना है। कार्यकर्ताओं को पटाखे न लाने और बैंड आदि न बजाने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली विस्फोट की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
चुनाव आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश
बिहार में मतगणना को लेकर चुनाव आयोग का दिशानिर्देश जारी किया है। चुनाव आयोग ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि, मतगणना को लेकर किसी भी अफवाह या अनौपचारिक स्रोत पर भरोसा न करें । आयोग ने टीवी चैनल और इंटरनल मीडिया चैनल को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किया है। आयोग ने कहा है कि, आधिकारिक वेबसाइट पर रुझान और नतीजे हर राउंड के बाद आएंगे। आयोग सभी से आग्रह करता है कि वे आधिकारिक पोर्टल का ही उपयोग करें ताकि सटीक और सत्यापित जानकारी प्राप्त हो सके।
ये भी पढ़ें- इधर लोग सोते रहे… उधर आधी रात में मतगणना केंद्र पर तेज प्रताप यादव ने मार दिया ‘छापा’, जानें फिर क्या हुआ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

