मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र में एक गांव के मुखिया की बेटी के भागने के मामले में दो पक्षों में जमकर विवाद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुखिया की बेटी का प्रेम प्रसंग पिछले कई महीनों से चल रहा था. जिसे घर से भगाने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा है. मामला सामने आने के बाद गांव में विवाद की स्थिति बन गई.

मामले की शिकायत

इस मामले पर मुखिया और उसके समर्थकों पर आरोप है कि गांव में विवाद खड़ा करते हुए उनके द्वारा एक युवक और उसके परिजनों को परेशान किया गया. इतना ही नहीं मुखिया के समर्थकों ने युवक के घर पर जमकर हंगामा किया और मारपीट की. मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दोनों पक्षों की ओर से की गई. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए सभी शांति बनाए जाने की अपील की.

लोगों ने धावा बोल

दिगहरा गांव का यह मामला बताया जा रहा है. जहां मुखिया की बेटी के घर से गायब हो गई. इस विवाद में एक युवक के घर पर मुखिया के लोगों ने धावा बोल दिया। घटना के बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर थाना पुलिस पहुंची, समझौता करवाया और दोनों पक्षों को थाने में बुलाया।