Bihar Voter List Controversy: बिहार में चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है. उनके इस बयान के बाद पटना जिलाधिकारी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने तेजस्वी यादव के दावे का खंडन किया है.

पटना जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ समाचार माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है. इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जांच की गई. इसमें यह स्पष्ट हुआ है कि नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है.

जिलाधिकारी द्वारा आगे बताया गया कि वर्तमान में तेजस्वी यादव का नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर दर्ज है. पहले उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था.

चुनाव आयोग ने तेजस्वी के दावे को बताया झूठा

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को झूठा बताया है. इलेक्शन कमीशन ने साफ तौर पर तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में है. यह जो वह बातें कर रहे हैं वह बिल्कुल गलत है. इसको लेकर इलेक्शन कमीशन ने वोटर लिस्ट भी जारी कर दी है और उनमें 416 नंबर पर उनका नाम है.

तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था सनसनीखेज दावा

बता दें कि आज शनिवार को राजधानी पटना में तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए बिहार की नई वोटर लिस्ट में नाम न होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है. अब चुनाव कैसे लडूंगा. उन्होंने आगे कहा- BLO आए थे और हमारा सत्यापन करके गए. फिर भी मतदाता सूची में नाम नहीं है. लेकिन जिलाधिकारी की प्रतिक्रिया के बाद तेजस्वी यादव का यह दावा झूठा साबित हो गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप, 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए